Stocks on Broker's Radar: दूसरी तिमाही में L&T के अच्छे नतीजे आये हैं। मुनाफे में करीब 45 परसेंट का उछाल देखने को मिला। रेवेन्यू ग्रोथ 19 परसेंट से ज्यादा रही। कंपनी चिप मैन्यूफैक्चरिंग में भी उतरी। कंपनी ने 830 करोड़ के निवेश के साथ सब्सिडियरी बनाई है। Q2 में कंपनी को 89,153 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। Q2 में ऑर्डर बुक ग्रोथ 72% रही। इंटरनेशनल ऑर्डर 67% बढ़कर 59,687 करोड़ रुपये रहे। सितंबर तक ऑर्डर बुक 4.50 लाख करोड़ रुपये रही। जेफरीज ने स्टॉक पर बुलिश रवैया अपनाया है। इसके अलावा ब्रोकरेजेज के रडार पर टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, और जेएसपीएल के स्टॉक भी आ गये हैं। जानते हैं इन स्टॉक्स के टारगेट प्राइस-