Stocks on Broker's Radar: दूसरी तिमाही में L&T के अच्छे नतीजे आये हैं। मुनाफे में करीब 45 परसेंट का उछाल देखने को मिला। रेवेन्यू ग्रोथ 19 परसेंट से ज्यादा रही। कंपनी चिप मैन्यूफैक्चरिंग में भी उतरी। कंपनी ने 830 करोड़ के निवेश के साथ सब्सिडियरी बनाई है। Q2 में कंपनी को 89,153 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। Q2 में ऑर्डर बुक ग्रोथ 72% रही। इंटरनेशनल ऑर्डर 67% बढ़कर 59,687 करोड़ रुपये रहे। सितंबर तक ऑर्डर बुक 4.50 लाख करोड़ रुपये रही। जेफरीज ने स्टॉक पर बुलिश रवैया अपनाया है। इसके अलावा ब्रोकरेजेज के रडार पर टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, और जेएसपीएल के स्टॉक भी आ गये हैं। जानते हैं इन स्टॉक्स के टारगेट प्राइस-
जेफरीज ने एलएंडटी पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य बढ़ाकर 3,400 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q2 में EBITDA 4% पर रहा जो कि उम्मीद से कम है। जबकि ऑर्डर फ्लो सालाना आधार पर 72% की वृद्धि के साथ मजबूत रहा। मैनेजमेंट ने कहा कि कंपनी को FY24 ऑर्डर फ्लो/रेवन्यू गाइडेंस से बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए। प्रॉस्पेक्ट पाइपलाइन सालाना आधार पर 39% ऊपर नजर आई है।
MORGAN STANLEY ON TATA CONSUMER PRODUCTS
मॉर्गन स्टैनली ने टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 933 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मार्जिन में गिरावट के कारण दूसरी तिमाही के नतीजे हमारे अनुमान से आगे रहे। चाय और नमक में बाजार हिस्सेदारी में गिरावट कंपनी के लिए निगेटिव है।
मॉर्गन स्टैनली ने जेएसपीएल पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 500 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक हायर वॉल्यूम और कम लागत के कारण EBITDA हमारे अनुमान से आगे रहा। Q2 हाइलाइट्स में सहायक कंपनियों पर दबाव रहना भी शामिल है। कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी को देखते हुए Q3FY23 में मार्जिन पर दबाव जारी रहने की उम्मीद है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)