Stocks on Broker's Radar: आज ब्रोकरेज हाउसेज के रडार पर चार स्टॉक्स आये हैं। L&T, टाटा केमिकल्स, M&M और एमसीएक्स पर ब्रोकरेज फर्मों ने दांव लगाया है। सीएनबीसी-आवाज़ निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं। जिससे उनको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और मुनाफा हो सके। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है वह भी बताते हैं। एलएंडटी पर सीएलएसए ने खरीदारी की रेटिंग दी है। वहीं एचएसबीसी ने भी टाटा केमिकल्स पर बुलिश नजरिया अपनाया है