Stocks on Brokers Radar: इंफोसिस (INFOSYS) को बड़ा ऑर्डर मिला है। लिबर्टी ग्लोबल से 5 साल के लिए $1.6 अरब का ऑर्डर मिला। इस डील की अवधि को बढ़ाकर 8 साल भी किया जा सकता है। अवधि बढ़ने पर डील की वैल्यू $2.5 अरब संभव है। इस स्टॉक पर जेपी मॉर्गन ने अंडरवेट रेटिंग दी है। वहीं VODAFONE IDEA का कंसोलिडेटेड घाटा 6,418.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,840 करोड़ रुपये हो गया। कंसोलिडेटेड आय 10,531.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,655.5 करोड़ रुपये हो गई। यूबीएस ने वोडाफोन पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसके अलावा INDIABULLS HOUSING पर अंडरवेट रेटिंग दी है।