Stocks on Broker's Radar: आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) का शेयर आज फोकस में है। कंपनी को GST विभाग से 1,729 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला है। लिहाजा आज इस स्टॉक के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। कंपनी को इंश्योरेंस के प्रीमियम पर GST नहीं देने से नोटिस मिली है। कंपनी को ये टैक्स नोटिस जुलाई 2017 से मार्च 2022 की अवधि के लिए मिला है। इसके बावजूद सीएलएसए ने स्टॉक पर बुलिश नजरिया अपनाया है। इसके अलावा आज ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर लार्सन एंड टुब्रो (L&T) और कमिंस (CUMMINS) के स्टॉक्स आ गये हैं। जानते हैं इन स्टॉक्स पर किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-