Get App

Stocks on Broker's Radar: आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, कमिंस, एलएंडटी पर आज ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव

L&T पर यूबीएस ने खरीदारी की रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 3,040 रुपये/शेयर से बढ़ाकर 3,600 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी की नई रणनीति से लगातार नए ऑर्डर में वृद्धि हो रही है। नई रणनीति घरेलू बाजार के बाहर अवसरों को बढ़ा रही है। वित्त वर्ष 2023-26 में एलएंडटी कोर सेल्स/EPS में 17%/32% CAGR दिखा सकती है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Sep 28, 2023 पर 10:55 AM
Stocks on Broker's Radar: आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, कमिंस, एलएंडटी पर आज ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव
CUMMINS पर यूबीएस ने बिकवाली की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इसके शेयर का लक्ष्य 1,350 रुपये/शेयर तय किया है

Stocks on Broker's Radar: आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) का शेयर आज फोकस में है। कंपनी को GST विभाग से 1,729 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला है। लिहाजा आज इस स्टॉक के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। कंपनी को इंश्योरेंस के प्रीमियम पर GST नहीं देने से नोटिस मिली है। कंपनी को ये टैक्स नोटिस जुलाई 2017 से मार्च 2022 की अवधि के लिए मिला है। इसके बावजूद सीएलएसए ने स्टॉक पर बुलिश नजरिया अपनाया है। इसके अलावा आज ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर लार्सन एंड टुब्रो (L&T) और कमिंस (CUMMINS) के स्टॉक्स आ गये हैं। जानते हैं इन स्टॉक्स पर किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

सीएलएसए ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1,550 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि पहली दो तिमाहियों में दिखी बाढ़ की वजह से हायर ग्रोथ में कमी नजर आ सकती है। लेकिन हर गुजरते महीने के साथ मोटर सेगमेंट में मोमेंटम नजर आ रहा है। कंपनी का साल-दर-साल प्रदर्शन अपेक्षा से अधिक मजबूत रहा है।

निफ्टी 19,814 के पार निकले तो कॉल खरीदें, लेकिन 19,545 के नीचे शॉर्ट ट्रेड लेना चाहिए- अनुज सिंघल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें