Credit Cards

Stocks on Broker's Radar: आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, कमिंस, एलएंडटी पर आज ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव

L&T पर यूबीएस ने खरीदारी की रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 3,040 रुपये/शेयर से बढ़ाकर 3,600 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी की नई रणनीति से लगातार नए ऑर्डर में वृद्धि हो रही है। नई रणनीति घरेलू बाजार के बाहर अवसरों को बढ़ा रही है। वित्त वर्ष 2023-26 में एलएंडटी कोर सेल्स/EPS में 17%/32% CAGR दिखा सकती है

अपडेटेड Sep 28, 2023 पर 10:55 AM
Story continues below Advertisement
CUMMINS पर यूबीएस ने बिकवाली की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इसके शेयर का लक्ष्य 1,350 रुपये/शेयर तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stocks on Broker's Radar: आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) का शेयर आज फोकस में है। कंपनी को GST विभाग से 1,729 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला है। लिहाजा आज इस स्टॉक के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। कंपनी को इंश्योरेंस के प्रीमियम पर GST नहीं देने से नोटिस मिली है। कंपनी को ये टैक्स नोटिस जुलाई 2017 से मार्च 2022 की अवधि के लिए मिला है। इसके बावजूद सीएलएसए ने स्टॉक पर बुलिश नजरिया अपनाया है। इसके अलावा आज ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर लार्सन एंड टुब्रो (L&T) और कमिंस (CUMMINS) के स्टॉक्स आ गये हैं। जानते हैं इन स्टॉक्स पर किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

    CLSA ON ICICI LOMBARD

    सीएलएसए ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1,550 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि पहली दो तिमाहियों में दिखी बाढ़ की वजह से हायर ग्रोथ में कमी नजर आ सकती है। लेकिन हर गुजरते महीने के साथ मोटर सेगमेंट में मोमेंटम नजर आ रहा है। कंपनी का साल-दर-साल प्रदर्शन अपेक्षा से अधिक मजबूत रहा है।

    निफ्टी 19,814 के पार निकले तो कॉल खरीदें, लेकिन 19,545 के नीचे शॉर्ट ट्रेड लेना चाहिए- अनुज सिंघल


    UBS On L&T

    यूबीएस ने एलएंडटी पर खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 3,040 रुपये/शेयर से बढ़ाकर 3,600 रुपये प्रति शेयर तय किया है। P&L, स्टेकहोल्डर के फोकस और ग्रोथ क्षमता में लगातार सुधार हो रहा है। नई रणनीति लगातार नए ऑर्डर वृद्धि के लिए एलएंडटी की क्षमता को सुनिश्चित कर रही है। नई रणनीति से घरेलू बाजार के बाहर अवसरों का विस्तार हो रहा है। वित्त वर्ष 2023-26 में एलएंडटी कोर सेल्स/EPS में 17%/32% CAGR का अच्छा रिकॉर्ड बनाएगी। कैप एलोकेशन में सुधार कंपनी के लिए बेहतर साबित हो रहा है।

    UBS ON CUMMINS

    यूबीएस ने कमिंस पर बिकवाली की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,350 रुपये/शेयर तय किया है। शॉर्ट साइकल में कंपनी का अर्निंग मोमेंटम कम हो गया है। सीपीसीबी IV+ क्लब में और अधिक कंपनियां शामिल हो रही हैं। हालांकि घरेलू रेवन्यू ग्रोथ पर कंस्ट्रक्टिव बने हैं लेकिन निर्यात पर सतर्क रहने की जरूरत है। आने वाली तिमाहियों में डाउनग्रेड का खतरा बढ़ता हुआ दिख रहा है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।