Stocks on Broker's Radar: कच्चा तेल दबाव में नजर आ रहा है। क्रूड 4 महीनों के निचले स्तरों पर पहुंचा है। कच्चा तेल कल 4% से ज्यादा गिरा। ब्रेंट का भाव $82 के नीचे फिसला। जबकि WTI का भाव $77 के नीचे फिसला। अमेरिका में इन्वेंटरी बढ़ने से कच्चे तेल के भाव गिर गये हैं। चीन के कमजोर आंकड़ों ने दबाव बनाया है। चीन का एक्सपोर्ट 6 महीनों से गिर रहा है। बाजार को चीन में मांग गिरने की आशंका है। तेल सेक्टर की दिग्गज कंपनी एचपीसीएल पर इसका असर देखने को मिल सकता है। एचपीसीएल पर नोमुरा ने न्यूट्रल कॉल दी है। इसके साथ ही इन्फो एज, एल्केम लैब्स और हिंडाल्को भी ब्रोकरेजेज के रडार पर आ गये हैं।