Stocks on Broker's Radar: एचपीसीएल, इन्फो एज, एल्केम लैब्स, हिंडाल्को पर ब्रोकरेज फर्मों ने खेला दांव

INFO EDGE पर बर्नस्टीन ने आउटपरफॉर्म रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 4800 रुपये/शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने सालाना 12% का स्थिर रेवन्यू ग्रोथ दिया है। रिक्रूटमेंट बिलिंग में सालाना 1% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जबकि 99 एकड़ का रेवन्यू/बिलिंग सालाना 25%/22% रहा

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 08, 2023 पर 9:39 AM
Stocks on Broker's Radar: एचपीसीएल, इन्फो एज, एल्केम लैब्स, हिंडाल्को पर ब्रोकरेज फर्मों ने खेला दांव
HPCL पर नोमुरा ने न्यूट्रल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 305 रुपये/शेयर तय किया है

Stocks on Broker's Radar: कच्चा तेल दबाव में नजर आ रहा है। क्रूड 4 महीनों के निचले स्तरों पर पहुंचा है। कच्चा तेल कल 4% से ज्यादा गिरा। ब्रेंट का भाव $82 के नीचे फिसला। जबकि WTI का भाव $77 के नीचे फिसला। अमेरिका में इन्वेंटरी बढ़ने से कच्चे तेल के भाव गिर गये हैं। चीन के कमजोर आंकड़ों ने दबाव बनाया है। चीन का एक्सपोर्ट 6 महीनों से गिर रहा है। बाजार को चीन में मांग गिरने की आशंका है। तेल सेक्टर की दिग्गज कंपनी एचपीसीएल पर इसका असर देखने को मिल सकता है। एचपीसीएल पर नोमुरा ने न्यूट्रल कॉल दी है। इसके साथ ही इन्फो एज, एल्केम लैब्स और हिंडाल्को भी ब्रोकरेजेज के रडार पर आ गये हैं।

NOMURA ON HPCL

नोमुरा ने एचपीसीएल पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 305 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि हायर मार्केटिंग मार्जिन के कारण दूसरी तिमाही के नतीजे मजबूत रहे। Vizagअपग्रेडेशन के चालू होने से रिफाइनिंग मार्जिन $3-4/bbl तक बढ़ जायेगी। उन्होंने इसका FY25 के लिए EBITDA अनुमान को 3% और FY26 के लिए 8% तक बढ़ाया है।

Bernstein on INFO EDGE

बर्नस्टीन ने इन्फो एज पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 4800 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने सालाना 12% का स्थिर रेवन्यू ग्रोथ दिया है। रिक्रूटमेंट बिलिंग नरम रही। इसमें सालाना 1% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं सालाना आधार पर 99 एकड़ का रेवन्यू/बिलिंग 25%/22% पर रहा। नौकरी बिलिंग्स में सुधार की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें