Stocks on Broker's Radar: एचपीसीएल, इन्फो एज, एल्केम लैब्स, हिंडाल्को पर ब्रोकरेज फर्मों ने खेला दांव

INFO EDGE पर बर्नस्टीन ने आउटपरफॉर्म रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 4800 रुपये/शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने सालाना 12% का स्थिर रेवन्यू ग्रोथ दिया है। रिक्रूटमेंट बिलिंग में सालाना 1% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जबकि 99 एकड़ का रेवन्यू/बिलिंग सालाना 25%/22% रहा

अपडेटेड Nov 08, 2023 पर 9:39 AM
Story continues below Advertisement
HPCL पर नोमुरा ने न्यूट्रल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 305 रुपये/शेयर तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stocks on Broker's Radar: कच्चा तेल दबाव में नजर आ रहा है। क्रूड 4 महीनों के निचले स्तरों पर पहुंचा है। कच्चा तेल कल 4% से ज्यादा गिरा। ब्रेंट का भाव $82 के नीचे फिसला। जबकि WTI का भाव $77 के नीचे फिसला। अमेरिका में इन्वेंटरी बढ़ने से कच्चे तेल के भाव गिर गये हैं। चीन के कमजोर आंकड़ों ने दबाव बनाया है। चीन का एक्सपोर्ट 6 महीनों से गिर रहा है। बाजार को चीन में मांग गिरने की आशंका है। तेल सेक्टर की दिग्गज कंपनी एचपीसीएल पर इसका असर देखने को मिल सकता है। एचपीसीएल पर नोमुरा ने न्यूट्रल कॉल दी है। इसके साथ ही इन्फो एज, एल्केम लैब्स और हिंडाल्को भी ब्रोकरेजेज के रडार पर आ गये हैं।

    NOMURA ON HPCL

    नोमुरा ने एचपीसीएल पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 305 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि हायर मार्केटिंग मार्जिन के कारण दूसरी तिमाही के नतीजे मजबूत रहे। Vizagअपग्रेडेशन के चालू होने से रिफाइनिंग मार्जिन $3-4/bbl तक बढ़ जायेगी। उन्होंने इसका FY25 के लिए EBITDA अनुमान को 3% और FY26 के लिए 8% तक बढ़ाया है।

    Bernstein on INFO EDGE


    बर्नस्टीन ने इन्फो एज पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 4800 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने सालाना 12% का स्थिर रेवन्यू ग्रोथ दिया है। रिक्रूटमेंट बिलिंग नरम रही। इसमें सालाना 1% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं सालाना आधार पर 99 एकड़ का रेवन्यू/बिलिंग 25%/22% पर रहा। नौकरी बिलिंग्स में सुधार की उम्मीद है।

    वहीं नोमुरा ने स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग के साथ 5,210 रुपये का टारगेट दिया है।

    Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

    Nomura On ALKEM LABS

    नोमुरा ने एल्केम लैब्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 4963 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q2 नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। इसको कम लागत और टैक्स रेट का सपोर्ट मिला। कंपनी अधिग्रहण का इरादा सकारात्मक है। कंपनी ने वित्त वर्ष 24 में भारत के लिए हाई सिंगल डिजिट का ग्रोथ गाइडेंस बरकरार रखा है। कंपनी ने FY24 के लिए मार्जिन गाइडेंस को पहले के 16% से बढ़ाकर 16.5% कर दिया है।

    Macquarie On Hindalco

    मैक्वायरी ने हिंडाल्को पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 563 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि दूसरी तिमाही में Novelis ने मार्जिन पर सरप्राइज किया। कंपनी का विस्तार ट्रैक पर नजर आ रहा है। मैनेजमेंट को उम्मीद है कि अमेरिका में पैकेजिंग वॉल्यूम में तिमाही आधार पर में सुधार देखने को मिलेगा।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।