Stocks on Broker's Radar: होनासा कंज्यूमर, अरबिंदो फार्मा और पीरामल फार्मा पर ब्रोकरेज फर्मों ने खेला दांव

HONASA CONSUMER पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 530 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि दूसरी तिमाही में कंपनी की टॉपलाइन और मार्जिन दोनों मजबूत रहे हैं। मैनेजमेंट को ग्रोथ और मार्जिन दोनों पर भरोसा है। उन्होंने इसका EPS अनुमान को 5-6% तक बढ़ाया है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 23, 2023 पर 10:26 AM
Stocks on Broker's Radar: होनासा कंज्यूमर, अरबिंदो फार्मा और पीरामल फार्मा पर ब्रोकरेज फर्मों ने खेला दांव
PIRAMAL PHARMA पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 135 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Stocks on Broker's Radar: होनासा कंज्यूमर (HONASA CONSUMER) के दूसरी तिमाही के नतीजे शानदार रहे। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 15 करोड़ रुपये से 94 प्रतिशत बढ़कर 29 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की आय 410 करोड़ रुपये से 21 प्रतिशत बढ़कर 496 करोड़ रुपये रही। Q2 में EBITDA मार्जिन 6.4% से बढ़कर 8.1% रही। वहीं Q2 में EBITDA 26 करोड़ रुपये से 53 प्रतिशत बढ़कर 40 करोड़ रुपये रहा। जेफरीज ने इस स्टॉक पर बुलिश राय दी है। वहीं आज अरबिंदो फार्मा और पीरामल फार्मा के स्टॉक भी ब्रोकरेज फर्मों के रडार आ गये है। जानतें है तीनों स्टॉक्स के लिए ब्रोकरेजेज ने क्या दिया टारगेट प्राइस

JEFFERIES ON HONASA CONSUMER

जेफरीज ने होनासा कंज्यूमर पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 530 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी की टॉपलाइन और मार्जिन दोनों Q2 में मजबूत रहे हैं। हालांकि Q1 से ग्रोथ में गिरावट आई थी। मैनेजमेंट ने ERP चेंजओवर के लिए तिमाही आधार पर मंदी को जिम्मेदार ठहराया है। लिहाजा H1 में 35% से अधिक की वृद्धि सही तस्वीर दर्शाती है। नए ब्रांड अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे हैं। डॉ शेठ अब 150 करोड़ ARR पार करने वाला चौथा ब्रांड बन गया है। वहीं Mamaearth H1 की ग्रोथ भी डबल डिजिट में देखने को मिली थी। कंपनी के लिए मैनेजमेंट को ग्रोथ और मार्जिन दोनों पर भरोसा है। उन्होंने इसका EPS अनुमान को 5-6% तक बढ़ाया है।

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें