Stocks on Broker's Radar: होनासा कंज्यूमर (HONASA CONSUMER) के दूसरी तिमाही के नतीजे शानदार रहे। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 15 करोड़ रुपये से 94 प्रतिशत बढ़कर 29 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की आय 410 करोड़ रुपये से 21 प्रतिशत बढ़कर 496 करोड़ रुपये रही। Q2 में EBITDA मार्जिन 6.4% से बढ़कर 8.1% रही। वहीं Q2 में EBITDA 26 करोड़ रुपये से 53 प्रतिशत बढ़कर 40 करोड़ रुपये रहा। जेफरीज ने इस स्टॉक पर बुलिश राय दी है। वहीं आज अरबिंदो फार्मा और पीरामल फार्मा के स्टॉक भी ब्रोकरेज फर्मों के रडार आ गये है। जानतें है तीनों स्टॉक्स के लिए ब्रोकरेजेज ने क्या दिया टारगेट प्राइस