Stocks on Broker's Radar: ग्रासिम इंडस्ट्रीज के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। कंपनी का मुनाफा 17% से ज्यादा घटकर 795 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के रेवेन्यू पर भी दबाव दिखा। मार्जिन पर तगड़ी मार नजर आई। ग्रासिम का शुद्ध मुनाफा घटकर 794.7 करोड़ रुपये रहा जबकि कंपनी की आय भी 4.5 प्रतिशत घटकर 6,442 करोड़ रुपये रही। मॉर्गन स्टैनली ने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इंडियाबुल्स हाउसिंग की अन्य आय करीब 5 गुना बढ़कर 511 करोड़ रुपये रही। वहीं Q2 में AUM 63569 करोड़ रुपये रहा। मॉर्गन स्टैनली ने इस स्टॉक पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसके साथ ही युनाइटेड स्पिरिट्स का स्टॉक भी ब्रोकरेजेज के रडार पर आ गया है।