सीएनबीसी-आवाज़ ट्रेडर्स और निवेशकों लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं। जिससे उनको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और मुनाफा हो सके। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है ये भी बताते हैं। आज ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर गोदरेज प्रॉपर्टीज, डाबर, डॉ लाल पैथ लैब्स के स्टॉक आये हैं। ब्रोकरेज ने गोदरेज प्रॉपर्टीज पर बिकवाली की राय दी है। जबकि डॉल लाल पैथ लैब्स पर भी मंदी की राय दी है। लेकिन डाबर के स्टॉक पर ब्रोकरेजेज ओवरवेट नजर आ रहे हैं। जानते हैं कितना दिया टारगेट प्राइस-