Stocks on Broker's Radar: गोदरेज प्रॉपर्टीज, डाबर और डॉ लाल पैथ लैब्स पर ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव

GODREJ PROPERTIES पर सीएलएसए ने बिकवाली की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,520 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q2 में रिकॉर्ड प्रीसेल्स देखने को मिली लेकिन कैश फ्लो धीमा रहा। ओसीएफ का मार्जिन कम रहा। इसके साथ ही कंपनी के मुनाफे को लेकर चिंता बनी हुई है

अपडेटेड Nov 03, 2023 पर 12:09 PM
Story continues below Advertisement
DABUR पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट कॉल दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 608 रुपये प्रति शेयर तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीएनबीसी-आवाज़ ट्रेडर्स और निवेशकों लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं। जिससे उनको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और मुनाफा हो सके। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है ये भी बताते हैं। आज ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर गोदरेज प्रॉपर्टीज, डाबर, डॉ लाल पैथ लैब्स के स्टॉक आये हैं। ब्रोकरेज ने गोदरेज प्रॉपर्टीज पर बिकवाली की राय दी है। जबकि डॉल लाल पैथ लैब्स पर भी मंदी की राय दी है। लेकिन डाबर के स्टॉक पर ब्रोकरेजेज ओवरवेट नजर आ रहे हैं। जानते हैं कितना दिया टारगेट प्राइस-

    CLSA ON GODREJ PROPERTIES

    सीएलएसए ने गोदरेज प्रॉपर्टीज पर बिकवाली की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1,520 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q2 में रिकॉर्ड प्रीसेल्स नजर आई लेकिन कैश फ्लो धीमा रहा। ओसीएफ का मार्जिन कम रहा और मुनाफे को लेकर चिंता बनी हुई है। वोलेटाइल ओसीएफ का कर्ज और बढ़ने की संभावना है।

    MORGAN STANLEY ON DABUR


    मॉर्गन स्टैनली ने डाबर पर ओवरवेट कॉल दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 608 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q2FY24 के नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे। शहरी ग्रोथ ग्रामीण ग्रोथ की तुलना में अधिक रही। बाजार हिस्सेदारी में निरंतर बढ़त देखने को मिली। महंगाई में कमी कंपनी के लिए पॉजिटिव है। अक्टूबर में रिकवरी के संकेत भी पॉजिटिव रहे हैं। हालांकि पेय पदार्थों और च्यवनप्राश में कमजोर ग्रोथ निगेटिव है।

    टाटा मोटर्स का स्टॉक 5% उछला, दूसरी तिमाही के नतीजों से ब्रोकरेजज हुए बुलिश

    CITI ON DR LAL PATH LABS

    सिटी ने डॉ लाल पैथ लैब्स पर बिकवाली की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 2,290 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मजबूत सीजन और बेहतर मिक्स का असर दूसरी तिमाही में देखने को मिला। 12.6% सालाना रेवन्यू ग्रोथ के साथ दूसरी तिमाही में अच्छी रही। कंपनी ने दूसरी तिमाही में EBITDA मार्जिन 29.6% (+270 बीपीएस साल दर साल) दर्ज किया। लेकिन मरीजों की संख्या में वृद्धि अभी भी कम दिखाई दे रही है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।