Stocks on Brokers Radar: आज आयशर मोटर्स का शेयर फोकस में रहेगा। रॉयल एनफील्ड की 2 नई बाइक लॉन्च की है। कंपनी ने New Himalayan 450cc, Shotgun 650cc लॉन्च की है। New Himalayan 450cc की कीमत 2.69 लाख से शुरू होती है। वहीं Shotgun 650cc की एक्स शोरुम कीमत 4.25 लाख रुपये है। फोर्टिस हेल्थकेयर पर बाजार की नजरें रहेंगी। सब्सिडियरी ने MGM हेल्थकेयर के साथ करार किया है। चेन्नई स्थित मलार हॉस्पिटल की बिक्री के लिए करार किया है। कंपनी की MGM हेल्थकेयर के साथ 128 करोड़ रुपये में डील हुई है। आयशर मोटर पर नोमुरा न्यूट्रल कॉल दी है। जबकि फोर्टिस हेल्थकेयर पर गोल्डमैन ने खरीदारी की राय दी है। इसके साथ टेक महिंद्रा भी ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आ गया है।