Stocks on Brokers Radar: डीएलएफ, एसआरएफ, एमजीएल, ओबेरॉय रियल्टी पर ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव

SRF पर जेफरीज ने होल्ड रेटिंग दी है और इसके शेयर का लक्ष्य 1,980 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि मैनेजमेंट को वित्त वर्ष 24 की दूसरी छमाही में एग्रो केम में मजबूत रिकवरी की उम्मीद है। लेकिन इनोवेटर्स द्वारा गाइडेंस में कटौती को देखते हुए मजबूत रिकवरी चुनौतीपूर्ण लग रही है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 31, 2023 पर 10:08 AM
Stocks on Brokers Radar: डीएलएफ, एसआरएफ, एमजीएल, ओबेरॉय रियल्टी पर ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव
OBEROI REALTY पर सिटी ने न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1,147 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Stocks on Brokers Radar: डीएलएफ (DLF) ने Q2 में अच्छे रिजल्ट पेश किये। कंपनी का मुनाफा 30% से ज्यादा बढ़ा। मार्जिन में भी सुधार दिखा। कंपनी का कलेक्शन रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचा। Q2 में रिकॉर्ड 2359 करोड़ रुपये का कलेक्शन रहा। Q2 में 1147 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कैशफ्लो रहा। दूसरी तिमाही में 57 करोड़ रुपये कर्ज के मुकाबले 142 करोड़ रुपये का नेट कैश रहा। FY24 में कंपनी की 11.2 msf के प्रोजेक्ट लॉन्च की योजना है। वहीं FY24 में प्रोजेक्ट से 19700 करोड़ रुपये आय की क्षमता है। इस स्टॉक पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके साथ ही ब्रोकरेजेज ने एसआरएफ पर होल्ड, एमजीएल पर खरीदारी और ओबेरॉय रियल्टी पर न्यूट्रल कॉल दी है। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

MORGAN STANLEY ON DLF

मॉर्गन स्टैनली ने डीएलएफ पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 549 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्याज खर्च कम होने से दूसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 31% बढ़ा। Q2 में शुद्ध मुनाफा वृद्धि में उच्च किराये की आय से भी मदद मिली। हायर कलेक्शन ने कंपनी को नेट कैश पोजीशन में पहुंचा दिया

JEFFERIES ON SRF

जेफरीज ने एसआरएफ पर होल्ड रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,980 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मैनेजमेंट को वित्त वर्ष 24 की दूसरी छमाही में एग्रो केम में मजबूत रिकवरी की उम्मीद है। हालांकि इनोवेटर्स द्वारा गाइडेंस में कटौती को देखते हुए मजबूत रिकवरी चुनौतीपूर्ण प्रतीत हो रही है। LATAM के स्टॉक खत्म होने और चीन द्वारा डंपिंग जारी रखने के कारण गाइडेंस में कटौती हुई, जिससे कीमतों पर असर देखने को मिला। मैनेजमेंट को उम्मीद है कि FY24 में केमिकल में धीरे-धीरे रिकवरी देखने को मिलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें