Stocks on Brokers Radar: डीएलएफ (DLF) ने Q2 में अच्छे रिजल्ट पेश किये। कंपनी का मुनाफा 30% से ज्यादा बढ़ा। मार्जिन में भी सुधार दिखा। कंपनी का कलेक्शन रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचा। Q2 में रिकॉर्ड 2359 करोड़ रुपये का कलेक्शन रहा। Q2 में 1147 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कैशफ्लो रहा। दूसरी तिमाही में 57 करोड़ रुपये कर्ज के मुकाबले 142 करोड़ रुपये का नेट कैश रहा। FY24 में कंपनी की 11.2 msf के प्रोजेक्ट लॉन्च की योजना है। वहीं FY24 में प्रोजेक्ट से 19700 करोड़ रुपये आय की क्षमता है। इस स्टॉक पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके साथ ही ब्रोकरेजेज ने एसआरएफ पर होल्ड, एमजीएल पर खरीदारी और ओबेरॉय रियल्टी पर न्यूट्रल कॉल दी है। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-