Stocks on Broker's Radar: देवयानी इंटरनेशनल, सनसेरा इंजीनियरिंग आईटीसी पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव

DEVYANI INTERNATIONAL पर सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 211 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि ये कंपनी 50% हिस्सेदारी वाली रेस्तरां डेवलपमेंट कंपनी के लिए 341.4 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी। टेमासेक होल्डिंग्स इसमें 48% हिस्सेदारी लेगी

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 19, 2023 पर 11:08 AM
Stocks on Broker's Radar: देवयानी इंटरनेशनल, सनसेरा इंजीनियरिंग आईटीसी पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव
ITC पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 530 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Stocks on Broker's Radar: आज बाजार में देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International) का स्टॉक फोकस में रहेगा। कंपनी ने थाईलैंड की कंपनी रेस्टोरेंट डेवलपमेंट को खरीदा। डील के जरिए कंपनी की थाईलैंड QSR मार्केट में एंट्री हुई है। देवयानी इंटरनेशनल थाईलैंड में KFC के 274 स्टोर ऑपरेट करेगी। रेस्टोरेंट डेवलपमेंट थाईलैंड में KFC के स्टोर ऑपरेट करती थी। देवयानी-रेस्टोरेंट डेवलपमेंट डील 12.9 करोड़ डॉलर में संभव है। मार्च 2024 तक डील पूरी होने की उम्मीद है। थाईलैंड सब्सिडियरी में देवयानी का 51% हिस्सा रहेगा। इसमें Temasek की 49% हिस्सेदारी होगी। देवयानी इंटरनेशनल पर सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके अलावा आज सनसेरी इंजीनियरिंग और आईटीसी के शेयर भी ब्रोकरेज के रडार पर आ गये हैं।

सीएलएसए ने देवयानी इंटरनेशनल पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 211 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि ये कंपनी 50% हिस्सेदारी वाली रेस्तरां डेवलपमेंट कंपनी के लिए 341.4 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी। टेमासेक होल्डिंग्स इसमें 48% हिस्सेदारी लेगी। एक स्थानीय थाई भागीदार बाकी हिस्सेदारी लेगा। 1,066 करोड़ की कुल खरीद में 385 करोड़ का स्थानीय बैंक लोन भी शामिल है।

Jefferies On DEVYANI INTERNATIONAL

जेफरीज ने देवयानी इंटरनेशनल पर होल्ड रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 190 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि एक आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए कंपनी ने थाईलैंड स्थित रेस्तरां डेवलपमेंट के अधिग्रहण की घोषणा की है। हालांकि इसके बजाय भारत में ग्रोथ के प्रयास को पसंद किया जाता।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें