Stocks on Broker's Radar: आज बाजार में देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International) का स्टॉक फोकस में रहेगा। कंपनी ने थाईलैंड की कंपनी रेस्टोरेंट डेवलपमेंट को खरीदा। डील के जरिए कंपनी की थाईलैंड QSR मार्केट में एंट्री हुई है। देवयानी इंटरनेशनल थाईलैंड में KFC के 274 स्टोर ऑपरेट करेगी। रेस्टोरेंट डेवलपमेंट थाईलैंड में KFC के स्टोर ऑपरेट करती थी। देवयानी-रेस्टोरेंट डेवलपमेंट डील 12.9 करोड़ डॉलर में संभव है। मार्च 2024 तक डील पूरी होने की उम्मीद है। थाईलैंड सब्सिडियरी में देवयानी का 51% हिस्सा रहेगा। इसमें Temasek की 49% हिस्सेदारी होगी। देवयानी इंटरनेशनल पर सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके अलावा आज सनसेरी इंजीनियरिंग और आईटीसी के शेयर भी ब्रोकरेज के रडार पर आ गये हैं।
सीएलएसए ने देवयानी इंटरनेशनल पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 211 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि ये कंपनी 50% हिस्सेदारी वाली रेस्तरां डेवलपमेंट कंपनी के लिए 341.4 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी। टेमासेक होल्डिंग्स इसमें 48% हिस्सेदारी लेगी। एक स्थानीय थाई भागीदार बाकी हिस्सेदारी लेगा। 1,066 करोड़ की कुल खरीद में 385 करोड़ का स्थानीय बैंक लोन भी शामिल है।
जेफरीज ने देवयानी इंटरनेशनल पर होल्ड रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 190 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि एक आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए कंपनी ने थाईलैंड स्थित रेस्तरां डेवलपमेंट के अधिग्रहण की घोषणा की है। हालांकि इसके बजाय भारत में ग्रोथ के प्रयास को पसंद किया जाता।
ANTIQUE ON SANSERA ENGINEERING
एंटीक ने सनसेरा इंजीनियरिंग पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1150 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि ये एक इंटीग्रेटेड कंपनी जो विभिन्न क्रटिकल कंपनोंटेस बनाने में लगी हुई है। कंपनी एयरोस्पेस, रक्षा और ईवी उद्योगों के लिए भी कंपोनेंट्स बनाती है। कंपनी के पास Q2FY24 तक 1,930 करोड़ रुपये की मजबूत ऑर्डरबुक है।
जेफरीज ने आईटीसी पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 530 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि वॉल्यूम में गिरावट के कारण BAT को प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्यादा कर्ज के कारण कंपनी को प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। हाल के कम्यूनिकेशन से पता चलता है कि बैट कंपनी में सी.4 पीपीटी हिस्सेदारी को 25% तक कम करने में सहज प्रतीत हो रहा है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)