Stocks on Broker's Radar: कोल इंडिया (COAL INDIA) दूसरी तिमाही में मुनाफा 6,814 करोड़ रुपये रहा। Q2 में वॉल्यूम 9.2% बढ़कर 154.7 mt रहा। रियलाइजेशन 9.1% बढ़कर 1542/टन रहा। Q2 में में 15.15/शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया गया। जेफरीज ने इस स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। वहीं सेल (SAIL) Q2 में घाटे से मुनाफे में आ गई। कंपनी को 330 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 1306 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। इसकी वॉल्यूम ग्रोथ अनुमान से बेहतर 13% रही। मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसके साथ ही आज ओएनजीसी का स्टॉक भी ब्रोकरेज के रडार पर आ गया।