Stocks on Broker's Radar: कोयला सेक्टर की बड़ी सरकारी कंपनी कोल इंडिया (COAL INDIA) के तीसरी तिमाही में अच्छे नतीजे आये हैं। तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा 18% बढ़कर 9000 करोड़ के पार निकल गया। दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू फ्लैट रहा। मार्जिन में भी सुधार देखने को मिला। वॉल्यूम में करीब 9% की बढ़त नजर आई। आज इस स्टॉक पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग दी है। वहीं ओएनजीसी (ONGC) और एचएएल (HAL) के शेयर भी आज ब्रोकरेजेज के रडार पर आ गये हैं। सीएलएसए ने ओएनजीसी के स्टॉक पर बुलिश राय दी है। जबकि एचएएल के शेयर पर सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।