Credit Cards

Stocks on Broker's Radar: कोल इंडिया, ओएनजीसी और HAL पर आज ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया बड़ा दांव

ONGC पर सीएलएसए ने खरीदारी की रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 300 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि तीसरी तिमाही में स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफे में 7% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कच्चे तेल और गैस उत्पादन में सालाना आधार पर गिरावट देखी गई। मैनेजमेंट को अगले तीन वर्षों में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है

अपडेटेड Feb 13, 2024 पर 10:40 AM
Story continues below Advertisement
HAL पर सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इसके शेयर का लक्ष्य 3225 रुपये प्रति शेयर तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stocks on Broker's Radar: कोयला सेक्टर की बड़ी सरकारी कंपनी कोल इंडिया (COAL INDIA) के तीसरी तिमाही में अच्छे नतीजे आये हैं। तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा 18% बढ़कर 9000 करोड़ के पार निकल गया। दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू फ्लैट रहा। मार्जिन में भी सुधार देखने को मिला। वॉल्यूम में करीब 9% की बढ़त नजर आई। आज इस स्टॉक पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग दी है। वहीं ओएनजीसी (ONGC) और एचएएल (HAL) के शेयर भी आज ब्रोकरेजेज के रडार पर आ गये हैं। सीएलएसए ने ओएनजीसी के स्टॉक पर बुलिश राय दी है। जबकि एचएएल के शेयर पर सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।

    JEFFERIES ON COAL INDIA

    जेफरीज ने कोल इंडिया पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य बढ़ाकर 550 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q3 में कैश EBITDA अनुमान से ऊपर रहा है। कंपनी PAT सालाना आधार पर 17% बढ़कर एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। बढ़ती बिजली मांग को पूरा करने के लिए वॉल्यूम ग्रोथ ट्रैजेक्टरी में सुधार हुआ है। ई-नीलामी की कीमतों में गिरावट का असर पीछे होता हुआ दिख रहा है। जबकि वेतन वृद्धि का असर पहले ही आ चुका है। FY24-26 के लिए इसके EPS अनुमान को 4-9% तक अपग्रेड किया है। उनका कहना है कि स्टॉक में हालिया रैली के बावजूद, इसका 8.3x FY25E PE उचित लग रहा है।

    Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई


    CLSA ON ONGC

    सीएलएसए ने ओएनजीसी पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 300 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि तीसरी तिमाही में स्टैंडअलोनशुद्ध मुनाफे में 7% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कच्चे तेल और गैस उत्पादन में सालाना आधार पर गिरावट देखी गई। मैनेजमेंट को अगले तीन वर्षों में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। इसके नए केजी-98/2 ब्लॉक से उत्पादन शुरू हो गया है। मैनेजमेंट ने इस क्षेत्र से उत्पादन बढ़ाने पर अपना विश्वास दोहराया है।

    CLSA ON HAL

    सीएलएसए ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 3225 रुपये प्रति शेयर तय किया है। Q3 का मुख्य संदेश 3.6 अरब डॉलर के अपने सबसे बड़े इंजन ऑर्डर का इंतजार था। ये ऑर्डर अब Q4FY24 पर टिकी आशाओं के साथ लंबा हो गया है। कंपनी ने Q3 EBITDA- 6% की वृद्धि दर्ज की, लेकिन इसके मार्जिन में 31 बीपीएस की गिरावट देखी गई। PAT को राजकोषीय आय में 44% की ग्रोथ का सपोर्ट मिला। तीसरी तिमाही में कंपनी का बैकलॉग सालाना आधार पर स्थिर रहा। इसकी डिकैडल पाइपलाइन 45 अरब डॉलर पर बनी हुई है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।