Stocks on Broker's Radar: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी अमेरिकी एफडीए पर सफाई दी है। कंपनी ने अपने पीथमपुर प्लांट के बारे में सफाई दी है। कंपनी का कहना है कि US FDA के एक्शन का कंपनी के पीथमपुर प्लांट के कमर्शियल उत्पादन पर असर नहीं होगा। US FDA के एक्शन के बावजूद एचएसबीसी ने स्टॉक पर अपना बुलिश रुख कायम रखा है। इसके साथ ही जोमैटो, जुबिलेंट फूडवर्क्स और एवन्यू सुपरमार्ट के शेयर भी ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आ गये हैं। जोमैटो पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। जबकि जुबिलेंट फूड पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसके अलावा एवन्यू सुपरमार्ट पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है।