Stocks on Broker's Radar: सिप्ला, कॉनकोर और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक पर ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव

Cipla पर नोमुरा ने रेटिंग को घटाकर न्यूट्रल रेटिंग देते हुए इसके शेयर का लक्ष्य 1,427 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि स्टॉक में तेजी और नए कैटलिस्ट की कमी को देखते हुए सीमित बढ़त दिख रही है। वित्त वर्ष 2025 में प्राइसिंग-संबंधी बढ़ोतरी नहीं हो सकती है। अमेरिका में gAdvair और gAbraxane के लिए अप्रूवल और लॉन्च की समय-सीमा अनिश्चित बनी हुई है

अपडेटेड Jan 29, 2024 पर 10:53 AM
Story continues below Advertisement
CONCOR पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 1101 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Stocks on Broker's Radar: सिप्ला (Cipla) का स्टॉक आज फोकस में है। समीना हामिद ने एग्जीक्यूटिव VC पद से हटने का फैसला किया है। समीना हामिद सिप्ला की प्रोमोटर हैं। वहीं Q3FY24 के अनुसार US में कारोबार $220-225 Mn रहने की उम्मीद है। पूरे साल में मार्जिन 24% रहने की उम्मीद है।Advair & Abraxane जेनेरिक अब FY26 में लॉन्च होगी। पहले FY25 में लॉन्च होने वाली थी। Symbicort को FY27 तक मंजूरी मिलने की उम्मीद है। वहीं Q1FY25 में कुछ नए प्रोडक्ट लॉन्च संभव हैं। एचएसबीसी ने सिप्ला पर बुलिश राय दी है जबकि नोमुरा ने रेटिंग घटाई है। इसके अलावा आज कॉनकोर और एयू स्माल फाइनेंस बैंक का शेयर ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आ गया है।

BROKERAGES ON CIPLA

HSBC On Cipla

एचएसबीसी ने सिप्ला पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1,500 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q3 एक अच्छी तिमाही थी। कंपनी को चौथी तिमाही में अमेरिका और भारत में सीजन के हिसाब से फायदे में सामान्य बदलाव की उम्मीद है। gAdvair और gAbraxane की मंजूरी वित्त वर्ष 2025 के अंत मिल सकती है।


NOMURA On Cipla

नोमुरा ने सिप्ला पर रेटिंग को घटाकर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1,427 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि स्टॉक में तेजी और नए कैटलिस्ट की कमी को देखते हुए सीमित बढ़त दिख रही है। वित्त वर्ष 2025 में प्राइसिंग-संबंधी बढ़ोतरी नहीं हो सकती है। अमेरिका में gAdvair और gAbraxane के लिए अप्रूवल और लॉन्च की समय-सीमा अनिश्चित बनी हुई है।

JEFFERIES ON CONCOR

जेफरीज ने कॉनकोर पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1101 रुपये/शेयर तय किया है। Q3 EBITDA अनुमान से 5% कम रहा। लैंड लाइसेंस फीस रिवर्सल के लिए एडजस्टमेंट हुआ। मूल्य वृद्धि ने घरेलू कारोबार को प्रभावित किया। Q4 में गुजरात बंदरगाहों से डीएफसी कनेक्टिविटी पर एक्जिम मार्जिन रिकवरी देखने को मिल सकती है।

CITI ON AU SFB

सिटी ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य घटाकर 780 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि 97 बीपीएस की क्रेडिट लागत (लोन पर), तिमाही आधार पर 25 बीपीएस ऊपर रहने के कारण नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। क्रेडिट कार्ड स्ट्रेस, बट्टे खाते में डालने और कम वसूली के कारण GNPA में गिरावट नजर आई। फंडिंग लागत बढ़ने से कोर एनआईएम दबाव में दिखे। यील्ड 10 बीपीएस कम हुई। Q4 में दबाव NIM को निचले स्तर पर या गाइडेंस से नीचे सेटल करने के लिए प्रेरित करेगा।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।