हिंदुस्तान यूनीलीवर (HUL) की 2% वॉल्यूम ग्रोथ से निराशा हुई। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा और आय भी फ्लैट रही। हालांकि मार्जिन और EBITDA अनुमान से अच्छे रहे। कंपनी की आगे भी धीमी रुरल रिकवरी की कमेंट्री है। जेफरीज ने इस पर होल्ड रेटिंग दी है। वहीं हैवेल्स (HAVELLS) के नतीजों के मुताबिक केबल और वायर में सिंगल डिजिट ग्रोथ रही। Llyod की आय ग्रोथ अनुमान से अच्छी रही। स्विचगियर सेगमेंट में 9% की ग्रोथ रही। केबल सेगमेंट में 8% की ग्रोथ रही। इंफ्रा प्रोजेक्ट में तेजी से पावर केबल में ग्रोथ रही। कंपनी के लाइटिंग कारोबार में फ्लैट ग्रोथ रही। इलेक्ट्रिक कंज्यूमर ड्यूरेबल में 5% का दबाव रहा। Llyod कंज्यूमर में 19% की बढ़त रही। यूबीएस की हैवेल्स पर खरीदारी की रेटिंग है।