Stocks on Broker's Radar: एचयूएल, हैवेल्स, वोल्टाज पर ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव

HUL पर जेफरीज ने होल्ड रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 2,720 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि एचयूएल इस समय इंडस्ट्री ग्रोथ से पिछड़ रही है। वहीं उत्पाद की कम कीमतें अभी भी ग्राहकों को अधिक उपभोग के लिए प्रेरित करने से पीछे चल रही हैं। इन्होंने इसके ईपीएस में 3-4% की कटौती की है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 20, 2023 पर 10:50 AM
Stocks on Broker's Radar: एचयूएल, हैवेल्स, वोल्टाज पर ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव
HAVELLS पर यूबीएस ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 1,880 रुपये प्रति शेयर तय किया है

हिंदुस्तान यूनीलीवर (HUL) की 2% वॉल्यूम ग्रोथ से निराशा हुई। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा और आय भी फ्लैट रही। हालांकि मार्जिन और EBITDA अनुमान से अच्छे रहे। कंपनी की आगे भी धीमी रुरल रिकवरी की कमेंट्री है। जेफरीज ने इस पर होल्ड रेटिंग दी है। वहीं हैवेल्स (HAVELLS) के नतीजों के मुताबिक केबल और वायर में सिंगल डिजिट ग्रोथ रही। Llyod की आय ग्रोथ अनुमान से अच्छी रही। स्विचगियर सेगमेंट में 9% की ग्रोथ रही। केबल सेगमेंट में 8% की ग्रोथ रही। इंफ्रा प्रोजेक्ट में तेजी से पावर केबल में ग्रोथ रही। कंपनी के लाइटिंग कारोबार में फ्लैट ग्रोथ रही। इलेक्ट्रिक कंज्यूमर ड्यूरेबल में 5% का दबाव रहा। Llyod कंज्यूमर में 19% की बढ़त रही। यूबीएस की हैवेल्स पर खरीदारी की रेटिंग है।

JEFFERIES ON HUL

जेफरीज ने एचयूएल पर होल्ड रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 2,720 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि लोअर इनपुट लागत मुद्रास्फीति का असर दूसरी तिमाही के नतीजों में दिखाई दिया। वहीं सकल मार्जिन में तेज सुधार देखा गया था। एचयूएल इस समय इंडस्ट्री ग्रोथ से पिछड़ रही है। हालांकि उत्पाद की कम कीमतें अभी भी ग्राहकों को अधिक उपभोग के लिए प्रेरित करने से पीछे चल रही हैं। ग्राहक अधिक उपभोग नहीं कर रहे हैं। इन्होंने इसके ईपीएस में 3-4% की कटौती की है।

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें