हिंदुस्तान यूनीलीवर (HUL) की 2% वॉल्यूम ग्रोथ से निराशा हुई। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा और आय भी फ्लैट रही। हालांकि मार्जिन और EBITDA अनुमान से अच्छे रहे। कंपनी की आगे भी धीमी रुरल रिकवरी की कमेंट्री है। जेफरीज ने इस पर होल्ड रेटिंग दी है। वहीं हैवेल्स (HAVELLS) के नतीजों के मुताबिक केबल और वायर में सिंगल डिजिट ग्रोथ रही। Llyod की आय ग्रोथ अनुमान से अच्छी रही। स्विचगियर सेगमेंट में 9% की ग्रोथ रही। केबल सेगमेंट में 8% की ग्रोथ रही। इंफ्रा प्रोजेक्ट में तेजी से पावर केबल में ग्रोथ रही। कंपनी के लाइटिंग कारोबार में फ्लैट ग्रोथ रही। इलेक्ट्रिक कंज्यूमर ड्यूरेबल में 5% का दबाव रहा। Llyod कंज्यूमर में 19% की बढ़त रही। यूबीएस की हैवेल्स पर खरीदारी की रेटिंग है।
जेफरीज ने एचयूएल पर होल्ड रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 2,720 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि लोअर इनपुट लागत मुद्रास्फीति का असर दूसरी तिमाही के नतीजों में दिखाई दिया। वहीं सकल मार्जिन में तेज सुधार देखा गया था। एचयूएल इस समय इंडस्ट्री ग्रोथ से पिछड़ रही है। हालांकि उत्पाद की कम कीमतें अभी भी ग्राहकों को अधिक उपभोग के लिए प्रेरित करने से पीछे चल रही हैं। ग्राहक अधिक उपभोग नहीं कर रहे हैं। इन्होंने इसके ईपीएस में 3-4% की कटौती की है।
यूबीएस ने हैवेल्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1,880 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q2FY24 उपभोक्ता मांग सुस्त रही। टॉपलाइन भी अनुमान से कम रही जो लॉयड के कम कारोबार की वजह से देखने को मिली। इसके साथ ही टॉपलाइन में कमी बड़े पैमाने पर ईसीडी सेगमेंट (पंखे, छोटे उपकरण) की वजह से रही। लॉयड में बड़े नुकसान की वजह से मार्जिन उम्मीद से कम रही।
यूबीएस ने वोल्टाज पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। उन्होंने शेयर का लक्ष्य 885 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि बाजार हिस्सेदारी बनाम ओपीएम चुनौतियों के बीच कारोबार स्थिर रहा। कंपनी की टॉप-लाइन उम्मीद से ज्यादा रही। इसमें 3%/5% की बढ़त देखने को मिली। प्रोजेक्ट लॉस से कंपनी के मुनाफे 70% की गिरावट देखने को मिली। वोल्टबेक जेवी का प्रदर्शन पटरी पर दिख रहा है। कंपनी को अपनी खोई हुई बाजार हिस्सेदारी और ओपीएम को पुनः प्राप्त करने के लिए बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)