जुबिलेंट फूड (JUBILANT FOOD) का शुद्ध मुनाफा 39.5% घटकर 72.1 करोड़ रुपये रहा। लेकिन कंपनी की आय 4.5% बढ़कर 1,344.8 करोड़ रुपये रही। Q2 में कंपनी ने 60 नए स्टोर खोले हैं। सभी ब्रांड के स्टोर की संख्या 1949 तक पहुंच गई। Q2 में Domino’s के 50 नए स्टोर खोले गये। Domino’s के 397 शहरों में 1888 स्टोर हो गये हैं। Domino’s Pizza की LFL ग्रोथ 1.3% घटी। आज ये स्टॉक ब्रोकरेज के रडार पर है। मॉर्गन स्टैनली ने इस पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसके साथ ही इंडस टावर्स, सोना बीएलडब्ल्यू और नेस्ले इंडिया का स्टॉक भी ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आ गया है। जानते है किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-