Stocks on Broker's Radar: जुबिलेंट फूड, इंडस टावर, सोना बीएलडब्ल्यू, नेस्ले इंडिया पर ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव

JUBILANT FOOD पर मॉर्गन स्टैनली ने इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का टारगेट 493 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी तिमाही में टॉपलाइन ग्रोथ कमजोर रही। ग्रॉस मार्जिन पॉजिटिव रहा लेकिन कुल मिलाकर ग्रोथ धीमी रही। नए इलाकों में निवेश के कारण EBITDA मार्जिन कम हुआ

अपडेटेड Oct 26, 2023 पर 12:08 PM
Story continues below Advertisement
SONA BLW पर जेफरीज ने खरीदारी करने की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 700 रुपये तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    जुबिलेंट फूड (JUBILANT FOOD) का शुद्ध मुनाफा 39.5% घटकर 72.1 करोड़ रुपये रहा। लेकिन कंपनी की आय 4.5% बढ़कर 1,344.8 करोड़ रुपये रही। Q2 में कंपनी ने 60 नए स्टोर खोले हैं। सभी ब्रांड के स्टोर की संख्या 1949 तक पहुंच गई। Q2 में Domino’s के 50 नए स्टोर खोले गये। Domino’s के 397 शहरों में 1888 स्टोर हो गये हैं। Domino’s Pizza की LFL ग्रोथ 1.3% घटी। आज ये स्टॉक ब्रोकरेज के रडार पर है। मॉर्गन स्टैनली ने इस पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसके साथ ही इंडस टावर्स, सोना बीएलडब्ल्यू और नेस्ले इंडिया का स्टॉक भी ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आ गया है। जानते है किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

    MS ON JUBILANT FOOD

    मॉर्गन स्टैनली ने जुबिलेंट फूड पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का टारगेट 493 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि टॉपलाइन ग्रोथ पर दूसरी तिमाही कमजोर रही। ऑपरेटिंग मेट्रिक्स में तिमाही आधार पर सुधार देखने को मिला। ग्रॉस मार्जिन पॉजिटिव रहा लेकिन कुल मिलाकर ग्रोथ धीमी रही। नए इलाकों में निवेश के कारण EBITDA मार्जिन कम हुआ। टेक्नोलॉजी में निवेश और कर्मचारियों का खर्च बढ़ने के कारण EBITDA मार्जिन कम हो गया था। Q2 में कमजोर टॉपलाइन और कम मार्जिन आउटलुक के कारण F24-F26 अनुमान में 9-12% की कटौती की है।

    MACQUARIE ON INDUS TOWER


    मैक्वायरी ने इंडस टावर पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 200 रुपये तय किया है। कंपनी प्रभावशाली रूप से टावर की संख्या को बढ़ाया है। लेकिन Q2 मार्जिन में मॉडरेशन नजर आया। कुल टावर संख्या 2 लाख से अधिक के साथ इंडस ने मजबूत टावर एडिशन बनाए रखा है। EBITDA मार्जिन तिमाही आधार पर 120 बीपीएस की गिरावट के साथ 48.5% पर रही जबकि इसके 50.7% पर रहने का अनुमान था।

    अक्टूबर सीरीज की एक्सपायरी के दिन बाजार में बिकवाली का दबाव, कमाई के लिए एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स पर लगाया दांव

    JEFFERIES ON SONA BLW

    जेफरीज ने सोना बीएलडब्ल्यू पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 700 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का दूसरी तिमाही में EBITDA अच्छा रहा। मुनाफा सालाना आधार पर 35-39% ऊपर रहा जो कि अनुमान से ज्यादा रहा। कंपनी ने अपने रोडमैप में डिफरेंशियल, मोटर्स और सेंसर में कई घटक जोड़े हैं। कंपनी को दूसरी तिमाही में 600 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। जबकि नेट ऑर्डर बुक तिमाही आधार पर सपाट रही।

    MORGAN STANLEY ON NESTLE INDIA

    मॉर्गन स्टैनली ने नेस्ले इंडिया पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 18,910 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी की विकास रणनीति पसंद आई है। कंपनी को तेजी से आगे बढ़ाना या कम से कम हाल के वर्षों में देखी गई वॉल्यूम ग्रोथ को बनाए रखने के लिए सीईओ प्रयास कर रहे हैं।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।