Stocks on Broker's Radar: ग्रासिम इंडस्ट्रीज, फेडरल बैंक, डालमिया भारत पर ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव

GRASIM INDUSTRIES पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 1,985 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने 4,000 करोड़ के राइट्स इश्यू का ऐलान किया है। कंपनी के मुताबिक प्रस्तावित इश्यू से प्राप्त पैसे का उपयोग मौजूदा ऋण चुकाने, कैपासिटी एक्सपांशन के लिए किया जाएगा

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 17, 2023 पर 10:23 AM
Stocks on Broker's Radar: ग्रासिम इंडस्ट्रीज, फेडरल बैंक, डालमिया भारत पर ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव
DALMIA BHARAT पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का टारगेट 2360 रुपये तय किया है

आज बाजार में ग्रासिम इंडस्ट्रीज (GRASIM INDUSTRIES) का शेयर फोकस में रहेगा। कंपनी को राइट्स इश्यू के जरिए 4000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी मिली है। प्रोमोटर भी राइट्स इश्यू में हिस्सा ले सकेंगे। अनसब्सक्राइब राइट्स को भी प्रोमोटर भरेंगे। प्रोमोटर की इसमें 42.75% हिस्सेदारी है। कंपनी का कहना है कि राइट्स से जुटे पैसे का इस्तेमाल क्षमता विस्तार, कर्ज चुकाने में और दूसरे कॉरपोरेट जरूरतों के लिए किया जायेगा। मॉर्गन स्टैनली ने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके अलावा फेडरल बैंक (FEDERAL BANK) और डालमिया भारत (DALMIA BHARAT) पर भी ब्रोकरेज ने अपना नजरिया पेश किया है।

MORGAN STANLEY ON GRASIM INDUSTRIES

मॉर्गन स्टैनली ने ग्रासिम पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1,985 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने 4,000 करोड़ के राइट्स इश्यू की घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि इस इश्यू का उपयोग कैपेक्स के वित्तपोषण के लिए किया जाएगा। कंपनी के मुताबिक प्रस्तावित इश्यू से प्राप्त पैसे का उपयोग मौजूदा ऋण चुकाने के लिए किया जाएगा। जून 2023 तक कंपनी पर शुद्ध ऋण 3,500 करोड़ रुपये था

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें