आज बाजार में ग्रासिम इंडस्ट्रीज (GRASIM INDUSTRIES) का शेयर फोकस में रहेगा। कंपनी को राइट्स इश्यू के जरिए 4000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी मिली है। प्रोमोटर भी राइट्स इश्यू में हिस्सा ले सकेंगे। अनसब्सक्राइब राइट्स को भी प्रोमोटर भरेंगे। प्रोमोटर की इसमें 42.75% हिस्सेदारी है। कंपनी का कहना है कि राइट्स से जुटे पैसे का इस्तेमाल क्षमता विस्तार, कर्ज चुकाने में और दूसरे कॉरपोरेट जरूरतों के लिए किया जायेगा। मॉर्गन स्टैनली ने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके अलावा फेडरल बैंक (FEDERAL BANK) और डालमिया भारत (DALMIA BHARAT) पर भी ब्रोकरेज ने अपना नजरिया पेश किया है।