आज बाजार में ग्रासिम इंडस्ट्रीज (GRASIM INDUSTRIES) का शेयर फोकस में रहेगा। कंपनी को राइट्स इश्यू के जरिए 4000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी मिली है। प्रोमोटर भी राइट्स इश्यू में हिस्सा ले सकेंगे। अनसब्सक्राइब राइट्स को भी प्रोमोटर भरेंगे। प्रोमोटर की इसमें 42.75% हिस्सेदारी है। कंपनी का कहना है कि राइट्स से जुटे पैसे का इस्तेमाल क्षमता विस्तार, कर्ज चुकाने में और दूसरे कॉरपोरेट जरूरतों के लिए किया जायेगा। मॉर्गन स्टैनली ने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके अलावा फेडरल बैंक (FEDERAL BANK) और डालमिया भारत (DALMIA BHARAT) पर भी ब्रोकरेज ने अपना नजरिया पेश किया है।
MORGAN STANLEY ON GRASIM INDUSTRIES
मॉर्गन स्टैनली ने ग्रासिम पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1,985 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने 4,000 करोड़ के राइट्स इश्यू की घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि इस इश्यू का उपयोग कैपेक्स के वित्तपोषण के लिए किया जाएगा। कंपनी के मुताबिक प्रस्तावित इश्यू से प्राप्त पैसे का उपयोग मौजूदा ऋण चुकाने के लिए किया जाएगा। जून 2023 तक कंपनी पर शुद्ध ऋण 3,500 करोड़ रुपये था
MORGAN STANLEY ON FEDERAL BANK
मॉर्गन स्टैनली ने फेडरल बैंक पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का टारगेट 160 रुपये/शेयर तय किया है। Q2 RoA 1.4% पर अच्छा नजर आ रहा है। कंपनी को बहुत ही सौम्य क्रेडिट लागत और शुल्क आय से मदद मिली है। कंपनी की मार्जिन नरम बनी हुई है। निकट अवधि में इसके अच्छा होने की संभावना नहीं है। हालांकि 1.0x F25 कोर बुक पर स्टॉक महंगा नहीं है लेकिन इसमें एक मजबूत कैटालिस्ट का अभाव नजर आ रहा है।
मॉर्गन स्टैनली ने डालमिया भारत पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का टारगेट 2360 रुपये तय किया है। मैनेजमेंट को वॉल्यूम के लिहाज से मार्केट शेयर लॉस की उम्मीद है। पूर्वी बाजारों में बाजार हिस्सेदारी में कमी निकट अवधि में जारी रहने की उम्मीद है। पिछली तिमाही में दक्षिण भारत में कीमतों में उठापटक दिखी थी। लेकिन हाल ही में कुछ बढ़ोतरी देखने को मिली है।