Stocks on Broker's Radar: डॉ रेड्डीज, मैक्स हेल्थ, कोफोर्ज और विप्रो पर ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव

DR REDDY’S पर एंटिक ने बिकवाली की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 4,766 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि हैदराबाद प्लांट को USFDA से 10 आपत्तियां मिली हैं। इसके लिए कंपनी को वॉर्निंग लेटर मिल सकता है। माइक्रोबायल मिलावट, डेटा इंटिग्रिटी जैसी शिकायतें देखने को मिल रही हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 11, 2023 पर 9:55 AM
Stocks on Broker's Radar: डॉ रेड्डीज, मैक्स हेल्थ, कोफोर्ज और विप्रो पर ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव
WIPRO पर मॉर्गन स्टैनली ने अंडरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 370 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Stocks on Broker's Radar:  सीएनबीसी-आवाज़ निवेशकों के लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे उनको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और मुनाफा हो सके। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है ये भी बताते हैं। आज ब्रोकरेज हाउसेज ने अपने रडार पर डॉ रेड्डीज, मैक्स हेल्थ, कोफोर्ज और विप्रो के शेयर को शामिल किया है। डॉ रेड्डीज पर एंटिक ने बिकवाली की रेटिंग दी है। वहीं मैक्स हेल्थ पर मैक्वायरी ने अंडरवेट रेटिंग दी है। आईटी सेक्टर के कोफोर्ज और विप्रो पर ब्रोकरेज हाउसेज ने क्रमशः खरीदारी और अंडरवेट रेटिंग दी है।

ANTIQUE ON DR REDDY’S

एंटिक ने डॉ रेड्डीज पर बिकवाली की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 4,766 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि हैदराबाद प्लांट को USFDA से 10 आपत्तियां मिली हैं। कुछ आपत्तियां गंभीर हैं, इसके लिए वॉर्निंग लेटर मिल सकता है। माइक्रोबायल मिलावट, डेटा इंटिग्रिटी जैसी शिकायतें देखने को मिल रही हैं। कंपनी के लिए हैदराबाद प्लांट बेहद अहम है। अमेरिका से रेवेन्यू में हैदराबाद प्लांट की 30% हिस्सेदारी है। कंपनी के 10 में से 4 बड़े प्रोडक्ट हैदराबाद प्लांट में बनते हैं।

MACQUARIE ON MAX HEALTH

मैक्वायरी ने मैक्स हेल्थ पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 465 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने रणनीति के तहत सहारा हॉस्पिटल का अधिग्रहण किया है। कंपनी द्वारा अधिग्रहण 940 करोड़ रुपये में करने का अनुमान है। कंपनी प्रबंधन को ऑपरेशन और फाइनेंशियल परफॉर्मेंस में शीघ्र सुधार की उम्मीद है। मैनेजमेंट को उम्मीद है कि अधिग्रहण अगले 2-3 महीनों में पूरा हो जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें