Credit Cards

Stocks on Broker's Radar: डॉ रेड्डीज, मैक्स हेल्थ, कोफोर्ज और विप्रो पर ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव

DR REDDY’S पर एंटिक ने बिकवाली की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 4,766 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि हैदराबाद प्लांट को USFDA से 10 आपत्तियां मिली हैं। इसके लिए कंपनी को वॉर्निंग लेटर मिल सकता है। माइक्रोबायल मिलावट, डेटा इंटिग्रिटी जैसी शिकायतें देखने को मिल रही हैं

अपडेटेड Dec 11, 2023 पर 9:55 AM
Story continues below Advertisement
WIPRO पर मॉर्गन स्टैनली ने अंडरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 370 रुपये प्रति शेयर तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stocks on Broker's Radar:  सीएनबीसी-आवाज़ निवेशकों के लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे उनको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और मुनाफा हो सके। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है ये भी बताते हैं। आज ब्रोकरेज हाउसेज ने अपने रडार पर डॉ रेड्डीज, मैक्स हेल्थ, कोफोर्ज और विप्रो के शेयर को शामिल किया है। डॉ रेड्डीज पर एंटिक ने बिकवाली की रेटिंग दी है। वहीं मैक्स हेल्थ पर मैक्वायरी ने अंडरवेट रेटिंग दी है। आईटी सेक्टर के कोफोर्ज और विप्रो पर ब्रोकरेज हाउसेज ने क्रमशः खरीदारी और अंडरवेट रेटिंग दी है।

    ANTIQUE ON DR REDDY’S

    एंटिक ने डॉ रेड्डीज पर बिकवाली की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 4,766 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि हैदराबाद प्लांट को USFDA से 10 आपत्तियां मिली हैं। कुछ आपत्तियां गंभीर हैं, इसके लिए वॉर्निंग लेटर मिल सकता है। माइक्रोबायल मिलावट, डेटा इंटिग्रिटी जैसी शिकायतें देखने को मिल रही हैं। कंपनी के लिए हैदराबाद प्लांट बेहद अहम है। अमेरिका से रेवेन्यू में हैदराबाद प्लांट की 30% हिस्सेदारी है। कंपनी के 10 में से 4 बड़े प्रोडक्ट हैदराबाद प्लांट में बनते हैं।

    MACQUARIE ON MAX HEALTH


    मैक्वायरी ने मैक्स हेल्थ पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 465 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने रणनीति के तहत सहारा हॉस्पिटल का अधिग्रहण किया है। कंपनी द्वारा अधिग्रहण 940 करोड़ रुपये में करने का अनुमान है। कंपनी प्रबंधन को ऑपरेशन और फाइनेंशियल परफॉर्मेंस में शीघ्र सुधार की उम्मीद है। मैनेजमेंट को उम्मीद है कि अधिग्रहण अगले 2-3 महीनों में पूरा हो जाएगा।

    Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

    JEFFERIES ON COFORGE

    जेफरीज ने कोफोर्ज पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 6,580 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मैनेजमेंट को उम्मीद है कि ग्रोथ उनके 13-16% गाइडेंस के निचले स्तर पर रहेगी। तीसरी तिमाही में लंबी छुट्टियों के बावजूद उनके 13-16% गाइडेंस के निचले स्तर पर ग्रोथ की उम्मीद है। हालिया डील होने के बाद मैनेजमेंट को वित्त वर्ष 2015 में इसी तरह की ग्रोथ की उम्मीद है। इसके अलावा कंपनी ने लागत कम करने पर भी अपना फोकस रखा है।

    MORGAN STANLEY ON WIPRO

    मॉर्गन स्टैनली ने विप्रो पर अंडरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 370 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने अपने चीफ ग्रोथ ऑफिसर के इस्तीफे की घोषणा की है। पिछले 12 महीनों में सीनियर मैनेजमेंट का कंपनी से बाहर निकलना निवेशकों के लिए चिंता का विषय रहा है। चीफ ग्रोथ ऑफिसर की बड़ी डील टीम के प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका थी।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।