Stocks on Broker's Radar: बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर्स, डीएलएफ पर ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव

BAJAJ AUTO पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 8082 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q3 में कंपनी के नतीजे मजबूत रहे। लगातार तीसरी तिमाही से कंपनी में रिकॉर्ड ग्रोथ देखने को मिली। हालांकि हाई मार्जिन सेगमेंट में कंपनी का मार्केट शेयर घटा लेकिन Q3 में EBITDA अनुमान से बेहतर रहा

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 25, 2024 पर 9:48 AM
Stocks on Broker's Radar: बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर्स, डीएलएफ पर ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव
DLF पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 770 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Stocks on Broker's Radar: बजाज ऑटो के तीसरी तिमाही में शानदार नतीजे रहे हैं। सभी सेगमेंट में डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिली। मुनाफा 37 परसेंट बढ़कर 2000 करोड़ के पार पहुंच गया। आय भी 30% बढ़ गई। वहीं TVS मोटर के भी अच्छे रिजल्ट देखने को मिले। कंपनी प्रॉफिट 68% उछला। तीसरी तिमाही के दौरान मार्जिन रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंच गई। इसके अलावा मार्केट कैप के लिहाज देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ (DLF) का तीसरी तिमाही में मुनाफा 26.5% उछलकर 655 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी के मार्जिन में भी सुधार नजर आया। Q3 में 9047 करोड़ की रिकॉर्ड बुंकिंग देखने को मिली।

MORGAN STANLEY ON BAJAJ AUTO

मॉर्गन स्टैनली ने बजाज ऑटो पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 8082 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q3 में कंपनी के नतीजे मजबूत रहे। कंपनी के लिए लगातार तीसरी तिमाही से रिकॉर्ड ग्रोथ रही। हालांकि हाई मार्जिन सेगमेंट में कंपनी का मार्केट शेयर घटा। Q3 में EBITDA अनुमान से बेहतर रहा। प्रोडक्ट मिक्स से ग्रॉस मार्जिन को सपोर्ट मिला।

MS On TVS Motor

मॉर्गन स्टैनली ने टीवीएस मोटर पर इक्वल-वेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,706 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा।प्रीमियमाइजेशन और ईवी पर कंपनी का फोकस पसंद आ रहा है। निर्यात में सुधार नजर आ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें