Stocks on Broker's Radar: बजाज ऑटो के तीसरी तिमाही में शानदार नतीजे रहे हैं। सभी सेगमेंट में डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिली। मुनाफा 37 परसेंट बढ़कर 2000 करोड़ के पार पहुंच गया। आय भी 30% बढ़ गई। वहीं TVS मोटर के भी अच्छे रिजल्ट देखने को मिले। कंपनी प्रॉफिट 68% उछला। तीसरी तिमाही के दौरान मार्जिन रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंच गई। इसके अलावा मार्केट कैप के लिहाज देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ (DLF) का तीसरी तिमाही में मुनाफा 26.5% उछलकर 655 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी के मार्जिन में भी सुधार नजर आया। Q3 में 9047 करोड़ की रिकॉर्ड बुंकिंग देखने को मिली।