Credit Cards

Stocks on Broker's Radar: बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर्स, डीएलएफ पर ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव

BAJAJ AUTO पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 8082 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q3 में कंपनी के नतीजे मजबूत रहे। लगातार तीसरी तिमाही से कंपनी में रिकॉर्ड ग्रोथ देखने को मिली। हालांकि हाई मार्जिन सेगमेंट में कंपनी का मार्केट शेयर घटा लेकिन Q3 में EBITDA अनुमान से बेहतर रहा

अपडेटेड Jan 25, 2024 पर 9:48 AM
Story continues below Advertisement
DLF पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 770 रुपये प्रति शेयर तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stocks on Broker's Radar: बजाज ऑटो के तीसरी तिमाही में शानदार नतीजे रहे हैं। सभी सेगमेंट में डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिली। मुनाफा 37 परसेंट बढ़कर 2000 करोड़ के पार पहुंच गया। आय भी 30% बढ़ गई। वहीं TVS मोटर के भी अच्छे रिजल्ट देखने को मिले। कंपनी प्रॉफिट 68% उछला। तीसरी तिमाही के दौरान मार्जिन रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंच गई। इसके अलावा मार्केट कैप के लिहाज देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ (DLF) का तीसरी तिमाही में मुनाफा 26.5% उछलकर 655 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी के मार्जिन में भी सुधार नजर आया। Q3 में 9047 करोड़ की रिकॉर्ड बुंकिंग देखने को मिली।

    MORGAN STANLEY ON BAJAJ AUTO

    मॉर्गन स्टैनली ने बजाज ऑटो पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 8082 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q3 में कंपनी के नतीजे मजबूत रहे। कंपनी के लिए लगातार तीसरी तिमाही से रिकॉर्ड ग्रोथ रही। हालांकि हाई मार्जिन सेगमेंट में कंपनी का मार्केट शेयर घटा। Q3 में EBITDA अनुमान से बेहतर रहा। प्रोडक्ट मिक्स से ग्रॉस मार्जिन को सपोर्ट मिला।

    MS On TVS Motor


    मॉर्गन स्टैनली ने टीवीएस मोटर पर इक्वल-वेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,706 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा।प्रीमियमाइजेशन और ईवी पर कंपनी का फोकस पसंद आ रहा है। निर्यात में सुधार नजर आ रहा है।

    Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

    CLSA On TVS Motors

    सीएलएसए ने टीवीएस मोटर्स पर बिकवाली की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1,400 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि एक्सपोर्ट वॉल्यूम ग्रोथ कम हो सकती है। मार्जिन अनुमान से थोड़ा बेहतर रह सकती है।

    MORGAN STANLEY ON DLF

    मॉर्गन स्टैनली ने डीएलएफ पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 770 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कपनी की 9 महीने में प्री-सेल्स दोगुना हो गई है। 9 महीने में प्री-सेल्स 13,300 करोड़ रुपये रही। कंपनी के कारोबार में ग्रोथ आगे भी बेहतर रहने की उम्मीद है। कलेक्शन का ट्रेंड मजबूत नजर आ रहा है। कंपनी के पास 1250 करोड़ रुपये का कैश मौजूद है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।