डिक्सन टेक्नोलॉजीज (DIXON TECHNOLOGIES) के दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे। कंपनी का मुनाफा 47.1% बढ़कर 113.4 करोड़ रुपये रहा। जबकि दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी की आय 27.8% बढ़कर 4,943.2 करोड़ रुपये रही। कंपनी पर ज्यादा टैक्स से मुनाफा अनुामन से कम रहा। मोबाइल और होम अप्लायंस सेगमेंट से आय को सपोर्ट मिला। Q2 में लाइटिंग सेगमेंट पर दबाव रहा। रियलाइजेशन घटने और कंपीटिशन बढ़ने से लाइटिंग पर दबाव नजर आया। मोबाइल सेगमेंट की आय 77% और मार्जिन 0.60% बढ़ी। सीएलएसए ने इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके अलावा होम फर्स्ट फाइनेंस, और श्रीराम फाइनेंस के स्टॉक भी ब्रोकरेज के रडार पर आ गये हैं।
सीएलएसए ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 5675 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q2 अनुमान से ऊपर रहा जबकि ग्रोथ लीवर बरकरार है। मोबाइल फोन में तेज उछाल से मजबूती आई है। मोबाइल फोन में अपटिक प्रमुख ग्रोथ ड्राइवर बने रहना चाहिए। नए अनुबंधों (Xiaomi, Itel) में तेजी से भी मजबूती आई। कंपनी के लिए रेफ्रिजरेटर, हियरेबल्स/वियरेबल्स जैसे सेगमेंट भी मजबूत ग्रोथ विजिब्लिटी प्रदान कर रहे हैं। इसके अलावा कंपनी उच्च मार्जिन वाले औद्योगिक इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट में प्रवेश की भी संभावना तलाश रही है। उच्च मार्जिन वाले औद्योगिक इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट ऑटो और डिफेंस सेक्टर माने जाते हैं।
MORGAN STANLEY ON HOME FIRST FINANCE
मॉर्गन स्टैनली ने होम फर्स्ट फाइनेंस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1,050 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि उच्च शुद्ध ब्याज आय के कारण दूसरी तिमाही के मुनाफे में 5% की बढ़ोतरी हुई। उम्मीद से बेहतर लोन दिये जाने की वजह से एनआईआई 3% अधिक रहा। डिस्बर्समेंट तिमाही आधार पर 7% बढ़ा जबकि AUM में तिमाही आधा पर 8% की वृद्धि नजर आई।
सीएलएसए ने श्रीराम फाइनेंस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2,050 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि लोन ग्रोथ का मोमेंटम अच्छा है जबकि मार्जिन आश्चर्यजनक रूप से पॉजिटिव है। क्रेडिट लागत उम्मीद से अधिक दिखाई दी लेकिन नेट स्लिपेज उम्मीद के अनुसार नजर आ रहा है। वित्त वर्ष 24 की दूसरी छमाही में भी AUM ग्रोथ अच्छी रहने की उम्मीद है। इन्होंने CY24-26 के लिए इसका EPS अनुमान 6-10% बढ़ाया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)