Stocks on Broker's Radar: भारती एयरटेल, इंडस टावर्स, टाटा मोटर्स और UPL पर आज ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव

BHARTI AIRTEL पर बोफा सिक्योरिटीज ने रेटिंग को अपग्रेड करते हुए न्यूट्रल रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट बढ़ाकर 1145 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि अगले 12 महीनों में इसमें टैरिफ वृद्धि देखने को मिल सकती है। CY24 में 20%+ टैरिफ बढ़ोतरी का अनुमान है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 10, 2024 पर 10:38 AM
Stocks on Broker's Radar: भारती एयरटेल, इंडस टावर्स, टाटा मोटर्स और UPL पर आज ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव
TATA MOTORS पर सीएलएसए ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज टाटा मोटर्स का टारगेट बढ़ाकर 955 रुपये तय किया है

Stocks on Broker's Radar:  सीएनबीसी-आवाज़ निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे उनको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और मुनाफा हो सके। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है वह भी बताई जाती है। आज ब्रोकरेज हाउसेज रडार पर भारती एयरटेल, इंडस टावर्स, टाटा मोटर्स और यूपीएल के स्टॉक्स आ गये हैं। भारती एयरटेल पर बोफा सिक्योरिटीज ने न्यूट्रल राय दी है। वहीं इंडस टावर्स पर बोफा सिक्योरिटीज ने बुलिश नजरिया अपनाया है। जानते हैं अन्य स्टॉक्स की रेटिंग और टारगेट प्राइस-

BOFA SEC ON BHARTI AIRTEL

बोफा सिक्योरिटीज ने भारती एयरटेल पर रेटिंग को अपग्रेड करते हुए न्यूट्रल रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट बढ़ाकर 1145 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि अगले 12 महीनों में सार्थक टैरिफ वृद्धि देखने को मिल सकती है। CY24 में 20%+ टैरिफ बढ़ोतरी का अनुमान है। वहीं 5जी रोलआउट बढ़ने के साथ भारती और जियो की बाजार हिस्सेदारी बढ़ने की उम्मीद है।

BOFA SEC ON INDUS TOWERS

बोफा सिक्योरिटीज ने इंडस टावर्स पर रेटिंग को अपग्रेड करते हुए खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट 148 रुपये से बढ़ाकर 270 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इसका रिस्क रिवार्ड अनुकूल हो रहा है। निवेश कम होने से कैपेक्स में कमी आ सकती है जबकि फ्री कैश फ्लो में सुधार हो सकता है। कैपेक्स में संभावित कमी से डिविडेंड में सुधार होने की संभावना है। 5G रोलआउट में सुधार और टेलीकॉम कंपनियों के टैरिफ में बढ़ोतरी के कारण FY25 EV/EBITDA 5 गुना होने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें