Credit Cards

Stocks on Broker's Radar: भारती एयरटेल, इंडस टावर्स, टाटा मोटर्स और UPL पर आज ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव

BHARTI AIRTEL पर बोफा सिक्योरिटीज ने रेटिंग को अपग्रेड करते हुए न्यूट्रल रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट बढ़ाकर 1145 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि अगले 12 महीनों में इसमें टैरिफ वृद्धि देखने को मिल सकती है। CY24 में 20%+ टैरिफ बढ़ोतरी का अनुमान है

अपडेटेड Jan 10, 2024 पर 10:38 AM
Story continues below Advertisement
TATA MOTORS पर सीएलएसए ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज टाटा मोटर्स का टारगेट बढ़ाकर 955 रुपये तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stocks on Broker's Radar:  सीएनबीसी-आवाज़ निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे उनको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और मुनाफा हो सके। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है वह भी बताई जाती है। आज ब्रोकरेज हाउसेज रडार पर भारती एयरटेल, इंडस टावर्स, टाटा मोटर्स और यूपीएल के स्टॉक्स आ गये हैं। भारती एयरटेल पर बोफा सिक्योरिटीज ने न्यूट्रल राय दी है। वहीं इंडस टावर्स पर बोफा सिक्योरिटीज ने बुलिश नजरिया अपनाया है। जानते हैं अन्य स्टॉक्स की रेटिंग और टारगेट प्राइस-

    BOFA SEC ON BHARTI AIRTEL

    बोफा सिक्योरिटीज ने भारती एयरटेल पर रेटिंग को अपग्रेड करते हुए न्यूट्रल रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट बढ़ाकर 1145 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि अगले 12 महीनों में सार्थक टैरिफ वृद्धि देखने को मिल सकती है। CY24 में 20%+ टैरिफ बढ़ोतरी का अनुमान है। वहीं 5जी रोलआउट बढ़ने के साथ भारती और जियो की बाजार हिस्सेदारी बढ़ने की उम्मीद है।

    BOFA SEC ON INDUS TOWERS


    बोफा सिक्योरिटीज ने इंडस टावर्स पर रेटिंग को अपग्रेड करते हुए खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट 148 रुपये से बढ़ाकर 270 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इसका रिस्क रिवार्ड अनुकूल हो रहा है। निवेश कम होने से कैपेक्स में कमी आ सकती है जबकि फ्री कैश फ्लो में सुधार हो सकता है। कैपेक्स में संभावित कमी से डिविडेंड में सुधार होने की संभावना है। 5G रोलआउट में सुधार और टेलीकॉम कंपनियों के टैरिफ में बढ़ोतरी के कारण FY25 EV/EBITDA 5 गुना होने की उम्मीद है।

    Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

    CLSA ON TATA MOTORS

    सीएलएसए ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट बढ़ाकर 955 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के यूरोप, यूके और चीन में तीसरी तिमाही में वॉल्यूम में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। JLR का वॉल्यूम Q3FY24 में सालाना आधार पर 27% बढ़ा है। CO ने FY24 के लिए JLR EBIT मार्जिन गाइडेंस को 6% से बढ़ाकर 8% कर दिया। कंपनी को उम्मीद है कि FY26 तक EBIT मार्जिन 10% तक पहुंच जाएगा।

    HSBC ON UPL

    एचएसबीसी ने यूपीएल पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट 730 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कंपनी कोर्टेवा के Mancozeb Portfolio का हिस्सा हासिल करने जा रही है। हालांकि Mancozeb Portfolio के अधिग्रहण के लिए सौदे की शर्तों का खुलासा नहीं किया गया। इसक अधिग्रहण से कंपनी को प्रमुख बाजारों, खासकर लैटम में बाजार स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।