Stocks on Broker's Radar: सीएनबीसी-आवाज़ निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे उनको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और मुनाफा हो सके। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है वह भी बताई जाती है। आज ब्रोकरेज हाउसेज रडार पर भारती एयरटेल, इंडस टावर्स, टाटा मोटर्स और यूपीएल के स्टॉक्स आ गये हैं। भारती एयरटेल पर बोफा सिक्योरिटीज ने न्यूट्रल राय दी है। वहीं इंडस टावर्स पर बोफा सिक्योरिटीज ने बुलिश नजरिया अपनाया है। जानते हैं अन्य स्टॉक्स की रेटिंग और टारगेट प्राइस-
बोफा सिक्योरिटीज ने भारती एयरटेल पर रेटिंग को अपग्रेड करते हुए न्यूट्रल रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट बढ़ाकर 1145 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि अगले 12 महीनों में सार्थक टैरिफ वृद्धि देखने को मिल सकती है। CY24 में 20%+ टैरिफ बढ़ोतरी का अनुमान है। वहीं 5जी रोलआउट बढ़ने के साथ भारती और जियो की बाजार हिस्सेदारी बढ़ने की उम्मीद है।
बोफा सिक्योरिटीज ने इंडस टावर्स पर रेटिंग को अपग्रेड करते हुए खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट 148 रुपये से बढ़ाकर 270 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इसका रिस्क रिवार्ड अनुकूल हो रहा है। निवेश कम होने से कैपेक्स में कमी आ सकती है जबकि फ्री कैश फ्लो में सुधार हो सकता है। कैपेक्स में संभावित कमी से डिविडेंड में सुधार होने की संभावना है। 5G रोलआउट में सुधार और टेलीकॉम कंपनियों के टैरिफ में बढ़ोतरी के कारण FY25 EV/EBITDA 5 गुना होने की उम्मीद है।
सीएलएसए ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट बढ़ाकर 955 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के यूरोप, यूके और चीन में तीसरी तिमाही में वॉल्यूम में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। JLR का वॉल्यूम Q3FY24 में सालाना आधार पर 27% बढ़ा है। CO ने FY24 के लिए JLR EBIT मार्जिन गाइडेंस को 6% से बढ़ाकर 8% कर दिया। कंपनी को उम्मीद है कि FY26 तक EBIT मार्जिन 10% तक पहुंच जाएगा।
एचएसबीसी ने यूपीएल पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट 730 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कंपनी कोर्टेवा के Mancozeb Portfolio का हिस्सा हासिल करने जा रही है। हालांकि Mancozeb Portfolio के अधिग्रहण के लिए सौदे की शर्तों का खुलासा नहीं किया गया। इसक अधिग्रहण से कंपनी को प्रमुख बाजारों, खासकर लैटम में बाजार स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)