Stocks on Broker's Radar: बजाज ऑटो कंपनी 10000 रुपये/शेयर के भाव पर शेयर बायबैक करेगी। बजाज ऑटो 43% से ज्यादा के प्रीमियम पर बायबैक करेगी। बायबैक पर 4000 करोड़ रुपये का खर्च होगा। टेंडर रूट के जरिए 40 लाख शेयर बायबैक होंगे। इसकी वजह से ये स्टॉक ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर है। यूबीएस ने स्टॉक पर बिकवाली की राय दी है। वहीं टाटा मोटर्स JLR Q3 अपडेट आया है। इसके मुताबिक Q3 में होलसेल बिक्री 27% बढ़कर 1.01 लाख यूनिट रही। वहीं सालाना आधार पर रिटेल बिक्री 29% बढ़कर 1.09 लाख यूनिट रही। हालांकि तिमाही आधार पर ऑर्डर बुक 1.68 लाख से घटकर 1.48 लाख यूनिट रही। मॉर्गन स्टैनली ने टाटा मोटर्स पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके अलावा नायका और टीवीएस मोटर पर ब्रोकरेजेज के रडार पर हैं।