Stocks on Broker's Radar: बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर, टाटा मोटर्स और नायका पर ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव

BAJAJ AUTO पर यूबीएस ने बिकवाली की रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 5600 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि 10,000 रुपये/शेयर पर बायबैक में प्रोमोटरों के भाग लेने की उम्मीद है। प्रोमोटरों की भागीदारी का अर्थ है कि प्रमोटर समूह को संभावित रूप से 2,200 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 09, 2024 पर 11:46 AM
Stocks on Broker's Radar: बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर, टाटा मोटर्स और नायका पर ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव
TVS MOTOR पर एंटीक ने रेटिंग को डाउनग्रेड करके बिकवाली की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1729 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Stocks on Broker's Radar: बजाज ऑटो कंपनी 10000 रुपये/शेयर के भाव पर शेयर बायबैक करेगी। बजाज ऑटो 43% से ज्यादा के प्रीमियम पर बायबैक करेगी। बायबैक पर 4000 करोड़ रुपये का खर्च होगा। टेंडर रूट के जरिए 40 लाख शेयर बायबैक होंगे। इसकी वजह से ये स्टॉक ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर है। यूबीएस ने स्टॉक पर बिकवाली की राय दी है। वहीं टाटा मोटर्स JLR Q3 अपडेट आया है। इसके मुताबिक Q3 में होलसेल बिक्री 27% बढ़कर 1.01 लाख यूनिट रही। वहीं सालाना आधार पर रिटेल बिक्री 29% बढ़कर 1.09 लाख यूनिट रही। हालांकि तिमाही आधार पर ऑर्डर बुक 1.68 लाख से घटकर 1.48 लाख यूनिट रही। मॉर्गन स्टैनली ने टाटा मोटर्स पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके अलावा नायका और टीवीएस मोटर पर ब्रोकरेजेज के रडार पर हैं।

UBS ON BAJAJ AUTO

यूबीएस ने बजाज ऑटो पर बिकवाली की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 5600 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि 10,000 रुपये/शेयर पर बायबैक की घोषणा हुई है जिसमें, प्रोमोटरों के भाग लेने की उम्मीद है। उनके मुताबिक बायबैक की कीमत काफी अधिक है लेकिन प्रोमोटरों के भी भाग लेने की उम्मीद है। प्रोमोटरों की भागीदारी का अर्थ है कि प्रमोटर समूह को संभावित रूप से 2,200 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे। स्टॉक में पहले से ही 6% की तेजी देखी जा चुकी है।

MORGAN STANLEY ON TATA MOTORS

मॉर्गन स्टैनली ने टाटा मोटर्स पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 890 रुपये प्रति शेयर तय किया है। जेएलआर ने 1.01 लाख यूनिट का थोक वॉल्यूम पोस्ट किया। इसमें 27% की सालाना वृद्धि देखने को मिली है जो कि मोटे तौर पर अनुमान के मुताबिक रही। यदि प्रदर्शन स्थिर रहा तो जेएलआर टाटा मोटर्स के लिए अगला बड़ा री-रेटिंग ड्राइवर हो सकता है। दूसरी तिमाही में ऑर्डर 77% था जबकि तीसरी तिमाही में 76% रहा। कंपनी ने FCF पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन विश्वास है कि जेएलआर का FCF मोमेंटम जारी रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें