Stocks on Broker's Radar: बजाज ऑटो कंपनी 10000 रुपये/शेयर के भाव पर शेयर बायबैक करेगी। बजाज ऑटो 43% से ज्यादा के प्रीमियम पर बायबैक करेगी। बायबैक पर 4000 करोड़ रुपये का खर्च होगा। टेंडर रूट के जरिए 40 लाख शेयर बायबैक होंगे। इसकी वजह से ये स्टॉक ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर है। यूबीएस ने स्टॉक पर बिकवाली की राय दी है। वहीं टाटा मोटर्स JLR Q3 अपडेट आया है। इसके मुताबिक Q3 में होलसेल बिक्री 27% बढ़कर 1.01 लाख यूनिट रही। वहीं सालाना आधार पर रिटेल बिक्री 29% बढ़कर 1.09 लाख यूनिट रही। हालांकि तिमाही आधार पर ऑर्डर बुक 1.68 लाख से घटकर 1.48 लाख यूनिट रही। मॉर्गन स्टैनली ने टाटा मोटर्स पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके अलावा नायका और टीवीएस मोटर पर ब्रोकरेजेज के रडार पर हैं।
यूबीएस ने बजाज ऑटो पर बिकवाली की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 5600 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि 10,000 रुपये/शेयर पर बायबैक की घोषणा हुई है जिसमें, प्रोमोटरों के भाग लेने की उम्मीद है। उनके मुताबिक बायबैक की कीमत काफी अधिक है लेकिन प्रोमोटरों के भी भाग लेने की उम्मीद है। प्रोमोटरों की भागीदारी का अर्थ है कि प्रमोटर समूह को संभावित रूप से 2,200 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे। स्टॉक में पहले से ही 6% की तेजी देखी जा चुकी है।
मॉर्गन स्टैनली ने टाटा मोटर्स पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 890 रुपये प्रति शेयर तय किया है। जेएलआर ने 1.01 लाख यूनिट का थोक वॉल्यूम पोस्ट किया। इसमें 27% की सालाना वृद्धि देखने को मिली है जो कि मोटे तौर पर अनुमान के मुताबिक रही। यदि प्रदर्शन स्थिर रहा तो जेएलआर टाटा मोटर्स के लिए अगला बड़ा री-रेटिंग ड्राइवर हो सकता है। दूसरी तिमाही में ऑर्डर 77% था जबकि तीसरी तिमाही में 76% रहा। कंपनी ने FCF पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन विश्वास है कि जेएलआर का FCF मोमेंटम जारी रहेगा।
एंटीक ने टीवीएस मोटर पर रेटिंग को डाउनग्रेड करके बिकवाली की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1729 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि मार्जिन में और सुधार के लिए सीमित गुंजाइश दिख रही है। इसकी वजह ये है कि इसमें आरएम लागत लाभ को काफी हद इसमें शामिल कर लिया है।
एचएसबीसी ने नायका पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 250 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि अपेक्षाकृत कमजोर त्योहारी सीजन के बावजूद फैशन NSV ग्रोथ मजबूत बनी रही। कंपनी अपनी स्केल और लीडरशिप के साथ बीपीसी में लॉन्ग टर्म वैल्यू हासिल करने के लिए अच्छी स्थिति में है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)