Credit Cards

Stocks on Broker's Radar: जोमैटो, एसबीआई कार्ड्स, पिरामल एंटरप्राइजेज, एचएएल पर आज ब्रोकरेज ने लगाया दांव

ZOMATO पर एचएसबीसी ने खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 102 रुपये से बढ़ाकर 120 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि हाइपर लोकल बड़ा कारोबार हो सकता है। ब्लिंकिट से लंबे समय में मुनाफे का भरोसा है। ब्लिंकिट का मौजूदा वैल्युएशन 500 करोड़ डॉलर से ज्यादा है

अपडेटेड Aug 30, 2023 पर 11:43 AM
Story continues below Advertisement
HAL पर एलारा ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकेरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 3780 रुपये से बढ़ाकर 4620 रुपये तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    जोमैटो में आज 10 करोड़ शेयरों की डील हुई है। माना जा रहा है कि सॉफ्टबैंक विजन ग्रोथ फंड इसमें अपना हिस्सा बेच सकता है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। ब्लॉक डील के जरिए 1.17% हिस्सा बिक्री संभव है। फ्लोर प्राइस 94/शेयर पर ब्लॉक डील संभव है। वहीं ब्लॉक डील की साइज 940 करोड़ रुपये हो सकती है। डील के लिए Kotak Securities ब्रोकर हो सकता है। इसके बाद इस स्टॉक पर ब्रोकरेज की नजर है। एचएसबीसी ने इस पर खरीदारी की राय दी है। वहीं इसके अलावा एसबीआई कार्ड्स, पिरामल एंटरप्राइजेज और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर भी आज ब्रोकर्स के रडार पर हैं।

    HSBC ON ZOMATO

    एचएसबीसी ने जोमैटो पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 102 रुपये/शेयर से बढ़ाकर 120 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि हाइपर लोकल बड़ा कारोबार हो सकता है। लंबे समय में ब्लिंकिट से मुनाफे का भरोसा है। ब्लिंकिट का मौजूदा वैल्युएशन 500 करोड़ डॉलर से ज्यादा है। वहीं 3-4 साल में ब्लिंकिट के 6-7% कंट्रीब्यूशन मार्जिन की उम्मीद है।

    MS ON SBI CARDS


    मॉर्गन स्टैनली ने एसबीआई कार्ड्स पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1125 रुपये/शेयर तय किया है। जुलाई में उद्योग व्यय वृद्धि सालाना आधार पर 25% रही। कंपनी साल-दर-साल तेजी से बढ़ी है। मासिक आधार पर उद्योग की तुलना में वृद्धि धीमी होने के कारण बाजार हिस्सेदारी घट गई। कंपनी की वृद्धि मामूली रूप से धीमी रही।

    HERO MOTOCORP की नई बाइक लॉन्च पर ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक पर कमाई की रणनीति

    CITI ON PIRAMAL ENTERPRISES

    सिटी ने पीरामल एंटरप्राइजेज पर रेटिंग को घटाकर बिकवाली की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य घटाकर 1010 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि असुरक्षित ऋण देने में चिंता के कुछ शुरुआती संकेत मिले हैं। स्केल इफेक्ट और प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए 2-3% ओपेक्स/एसेट्स कॉल्स में कटौती की गई है।

    ELARA ON HAL

    एलारा ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 3780 रुपये/शेयर से बढ़ाकर 4620 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कई देशों से निर्यात कारोबार के नये स्ट्रीम और निवेश में वृद्धि, स्थिर मार्जिन और आय में डबल डिजिट वृद्धि के चलते इसका टारगेट बढ़ाया है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।