रिलायंस रिटेल वेंचर्स में कतर इनवेस्टमेंट अथॉरिटी (Qatar Investment Authority(QIA) 8,278 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। QIA को रिलायंस रिटेल में 0.99% हिस्सा मिलेगा। 8 लाख करोड़ से ज्यादा के वैल्युएशन पर डील हो रही है। इसकी वजह से रिलायंस के शेयर आज फोकस में रहेंगे। वहीं सिटी ने रिलायंस पर ने न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसके अलावा आज ब्रोकरेज के रडार पर इंडिगो, एसबीआई कार्ड्स, पेटीएम के शेयर भी हैं। इंडिगो पर जेफरीज ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। जबकि बर्नस्टीन ने एसबीआई कार्ड्स पर अंडरपरफॉर्म राय दी है। वहीं पेटीएम पर बर्नस्टीन ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।