Get App

Stocks on Broker's Radar: रिलायंस, इंडिगो, एसबीआई कार्ड्स, पेटीएम पर हैं ब्रोकरेज फर्मों की नजरें

INDIGO पर जेफरीज ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 2,070 रुपये तय किया है। Q1 को कई टेलविंड्स से लाभ हुआ, लेकिन Q2 में ये रिवर्स होते दिखाई दे रहे हैं। मुद्रास्फीति, विदेशी मुद्रा में संभावित घाटा भी दूसरी तिमाही में असर डालेगा। तिमाही आधार पर प्रॉफिटैब्लिटी में तीव्र गिरावट रह सकती है। मध्यम अवधि में प्रतिस्पर्धात्मक चिंताएं बनी हुई हैं

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Aug 24, 2023 पर 11:01 AM
Stocks on Broker's Radar: रिलायंस, इंडिगो, एसबीआई कार्ड्स, पेटीएम पर हैं ब्रोकरेज फर्मों की नजरें
PAYTM पर बर्नस्टीन ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इसके शेयर का लक्ष्य 1100 रुपये तय किया है

रिलायंस रिटेल वेंचर्स में कतर इनवेस्टमेंट अथॉरिटी (Qatar Investment Authority(QIA) 8,278 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। QIA को रिलायंस रिटेल में 0.99% हिस्सा मिलेगा। 8 लाख करोड़ से ज्यादा के वैल्युएशन पर डील हो रही है। इसकी वजह से रिलायंस के शेयर आज फोकस में रहेंगे। वहीं सिटी ने रिलायंस पर ने न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसके अलावा आज ब्रोकरेज के रडार पर इंडिगो, एसबीआई कार्ड्स, पेटीएम के शेयर भी हैं। इंडिगो पर जेफरीज ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। जबकि बर्नस्टीन ने एसबीआई कार्ड्स पर अंडरपरफॉर्म राय दी है। वहीं पेटीएम पर बर्नस्टीन ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।

CITI ON RIL

सिटी ने रिलायंस पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इन्होंने शेयर का लक्ष्य 2,750 रुपये तय किया है। QIA द्वारा रिलायंस रिटेल में निवेश किया जायेगा। जियो फाइनेंशियल की लिस्टिंग के साथ विश्वास है कि यह फाइनल लिस्टिंग पर पॉजिटिव अपडेट की उम्मीदें बढ़ा सकता है।

JEFFERIES ON INDIGO

जेफरीज ने इंडिगो पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 2,070 रुपये तय किया है। Q1 को कई टेलविंड्स से लाभ हुआ, जिनमें से अधिकांश Q2 में रिवर्स होते दिखाई दे रहे हैं। मुद्रास्फीति, विदेशी मुद्रा में संभावित हानि भी दूसरी तिमाही में असर डालेगी। तिमाही आधार पर प्रॉफिटैब्लिटी में तीव्र गिरावट से अपग्रेड की गुंजाइश सीमित रह गई है। मध्यम अवधि में प्रतिस्पर्धा संबंधी चिंताएं बनी हुई हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें