Get App

Stocks on Broker's Radar: पीरामल एंटरप्राइजेज, भारत फोर्ज, मणप्पुरम फाइनेंस और एक्सिस बैंक पर हैं ब्रोकरेजेज की नजर

BHARAT FORGE पर नोमुरा ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इस शेयर का लक्ष्य 1157 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकर के मुताबिक कंपनी का डिफेंस वर्टिकल अधिक ऑर्डरों के साथ बढ़ता जा रहा है। कुल रक्षा ऑर्डरबुक बढ़कर 3,300-3,400 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। कंपनी को हाल ही में 850 करोड़ रुपये का निर्यात ऑर्डर हासिल हुआ है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Aug 29, 2023 पर 11:20 AM
Stocks on Broker's Radar: पीरामल एंटरप्राइजेज, भारत फोर्ज, मणप्पुरम फाइनेंस और एक्सिस बैंक पर हैं ब्रोकरेजेज की नजर
AXIS BANK पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 1200 रुपये प्रति शेयर तय किया है

PEL के इन्वेस्टर डे में FY23-28 के लिए 15% AUM ग्रोथ का अनुमान लगाया गया है। FY28 तक कंसोलिडेटेड RoA लक्ष्य 3-3.3% हो जाने की संभावना है। इसमें ये भी कहा गया है कि FY28 तक AUM लक्ष्य दोगुना कर 1.2 लाख करोड़ रुपये किया गया है। छोटे कस्टमर को ध्यान में रखते हुए NBFCs पर फोकस किया जायेगा। इस स्टॉक पर जेफरीज ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। वहीं आज भारत फोर्ज, मणप्पुरम फाइनेंस और एक्सिस बैंक के स्टॉक ब्रोकरेजेज के रडार पर हैं। ब्रोकरेज ने भारत फोर्ज पर बुलिश राय दी है। जबकि मणप्पुरम फाइनेंस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। जबकि एक्सिस बैंक पर खरीदारी की राय दी है।

JEFFERIES ON PIRAMAL ENTERPRISES

जेफरीज ने पीरामल एंटरप्राइजेज पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 920 रुपये प्रति शेयर तय किया है। मैनेजमेंट का फोकस अंडरसर्व्ड ग्राहकों को लक्षित करते हुए विविध रिटेल एनबीएफसी बनाने पर है। कंपनी FY23-28 में 15% AUM CAGR का लक्ष्य रख रही है। कंपनी को RoA बढ़ाने के लिए हायर NIM, ऑपरेटिंग लीवरेज गेन्स और लोअर क्रेडिट लागत की उम्मीद है। कंपनी को FY28 तक RoA 3.3-3.5% रहने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2023-26 के दौरान RoA को 1.5% से नीचे सीमित करने के लिए कम अंतर आय वाले एसेट्स, हायर ओपेक्स की अपेक्षा करें।

NOMURA ON BHARAT FORGE

नोमुरा ने भारत फोर्ज पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1157 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उन्होंने कहा कि इनका डिफेंस वर्टिकल अधिक ऑर्डरों के साथ बढ़ता जा रहा है। अनुमान है कि कुल रक्षा ऑर्डरबुक बढ़कर 3,300-3,400 करोड़ रुपये हो जाएगी। मैनेजमेंट ने कहा कि रक्षा ऑर्डरबुक दो वर्षों में पूरी की जाएगी। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में 850 करोड़ रुपये का निर्यात ऑर्डर हासिल करने की सूचना दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें