PEL के इन्वेस्टर डे में FY23-28 के लिए 15% AUM ग्रोथ का अनुमान लगाया गया है। FY28 तक कंसोलिडेटेड RoA लक्ष्य 3-3.3% हो जाने की संभावना है। इसमें ये भी कहा गया है कि FY28 तक AUM लक्ष्य दोगुना कर 1.2 लाख करोड़ रुपये किया गया है। छोटे कस्टमर को ध्यान में रखते हुए NBFCs पर फोकस किया जायेगा। इस स्टॉक पर जेफरीज ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। वहीं आज भारत फोर्ज, मणप्पुरम फाइनेंस और एक्सिस बैंक के स्टॉक ब्रोकरेजेज के रडार पर हैं। ब्रोकरेज ने भारत फोर्ज पर बुलिश राय दी है। जबकि मणप्पुरम फाइनेंस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। जबकि एक्सिस बैंक पर खरीदारी की राय दी है।