PEL के इन्वेस्टर डे में FY23-28 के लिए 15% AUM ग्रोथ का अनुमान लगाया गया है। FY28 तक कंसोलिडेटेड RoA लक्ष्य 3-3.3% हो जाने की संभावना है। इसमें ये भी कहा गया है कि FY28 तक AUM लक्ष्य दोगुना कर 1.2 लाख करोड़ रुपये किया गया है। छोटे कस्टमर को ध्यान में रखते हुए NBFCs पर फोकस किया जायेगा। इस स्टॉक पर जेफरीज ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। वहीं आज भारत फोर्ज, मणप्पुरम फाइनेंस और एक्सिस बैंक के स्टॉक ब्रोकरेजेज के रडार पर हैं। ब्रोकरेज ने भारत फोर्ज पर बुलिश राय दी है। जबकि मणप्पुरम फाइनेंस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। जबकि एक्सिस बैंक पर खरीदारी की राय दी है।
JEFFERIES ON PIRAMAL ENTERPRISES
जेफरीज ने पीरामल एंटरप्राइजेज पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 920 रुपये प्रति शेयर तय किया है। मैनेजमेंट का फोकस अंडरसर्व्ड ग्राहकों को लक्षित करते हुए विविध रिटेल एनबीएफसी बनाने पर है। कंपनी FY23-28 में 15% AUM CAGR का लक्ष्य रख रही है। कंपनी को RoA बढ़ाने के लिए हायर NIM, ऑपरेटिंग लीवरेज गेन्स और लोअर क्रेडिट लागत की उम्मीद है। कंपनी को FY28 तक RoA 3.3-3.5% रहने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2023-26 के दौरान RoA को 1.5% से नीचे सीमित करने के लिए कम अंतर आय वाले एसेट्स, हायर ओपेक्स की अपेक्षा करें।
नोमुरा ने भारत फोर्ज पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1157 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उन्होंने कहा कि इनका डिफेंस वर्टिकल अधिक ऑर्डरों के साथ बढ़ता जा रहा है। अनुमान है कि कुल रक्षा ऑर्डरबुक बढ़कर 3,300-3,400 करोड़ रुपये हो जाएगी। मैनेजमेंट ने कहा कि रक्षा ऑर्डरबुक दो वर्षों में पूरी की जाएगी। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में 850 करोड़ रुपये का निर्यात ऑर्डर हासिल करने की सूचना दी है।
मॉर्गन स्टैनली ने मणप्पुरम फाइनेंस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 183 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कोर्ट ने प्रोमोटर के खिलाफ ईडी का मामला रद्द किया। इसके साथ ही महत्वपूर्ण बाधाएं हटाई गईं।
जेफरीज ने एक्सिस बैंक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1200 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि मैनेजमेंट को 18% टिकाऊ RoE का भरोसा है। मैनेजमेंट का मानना है कि फंडिंग प्रोफाइल में सुधार पर ध्यान देने से अस्थिरता कम होगी। यहां से मार्जिन के एक संकीर्ण दायरे में जाने की उम्मीद है। इससे चिंताओं का समाधान हो सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)