Stocks on Broker's Radar: एवेन्यू सुपरमार्ट्स, एल्केम लैब्स और पावर ग्रिड पर आज ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव

AVENUE SUPERMART पर सिटी ने बिकवाली की रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 3,060 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि अभी तक Q2 अपडेट में थ्रूपुट रिकवरी का कोई संकेत नहीं दिखा है। इनफीरियर प्रोडक्ट मिक्स से आय/वर्ग फुट पर असर पड़ रहा है। हालांकि छोटे शहरों में नए स्टोर का विस्तार हुआ है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 04, 2023 पर 12:07 PM
Stocks on Broker's Radar: एवेन्यू सुपरमार्ट्स, एल्केम लैब्स और पावर ग्रिड पर आज ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव
POWER GRID पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 212 रुपये प्रति शेयर तय किया है

डीमार्ट (DMart(Avenue Supermarts) ने दूसरी तिमाही के लिए अच्छे कारोबारी अपडेट पेश किये हैं। कंपनी की बिक्री 18% बढ़कर 12 हजार करोड़ के पार निकल गई। कंपनी की Q2 बिक्री सालाना आधार पर 10,380 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,308 करोड़ रुपये हो गई। वहीं 30 सितंबर कुल स्टोर संख्या तक 336 रही। हालांकि अच्छे कारोबारी अपडेट्स के बावजूद सिटी ने स्टॉक पर बेयरिश नजरिया अपनाया है। इसके अलावा एल्केम लैब्स (ALKEM LABS) और पावर ग्रिड (POWER GRID) के स्टॉक्स भी ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आये हैं। एल्केम लैब्स पर एचएसबीसी ने होल्ड रेटिंग दी है। जबकि पावर ग्रिड पर जेफरीज ने बुलिश राय दी है।

सिटी ने एवन्यू सुपरमार्ट पर बिकवाली की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 3,060 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q2 अपडेट में अभी तक थ्रूपुट रिकवरी का कोई संकेत नहीं दिखाई दिया है। हमारा मानना ​​है कि इनफीरियर प्रोडक्ट मिक्स से आय/वर्ग फुट पर इसका असर पड़ रहा है। हालांकि छोटे शहरों में नए स्टोर का विस्तार हुआ है। तिमाही के दौरान 9 स्टोर बढ़ाये गये। हमारा मानना है कि कमाई के जोखिमों को देखते हुए मौजूदा वैल्यूएशन के लिए लिहाज इस पर सतर्क नजरिया अपनाना चाहिए।

BAJAJ FINANCE के Q2 अपडेट्स हर पैमाने पर शानदार, ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक को खरीदें या बेचें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें