डीमार्ट (DMart(Avenue Supermarts) ने दूसरी तिमाही के लिए अच्छे कारोबारी अपडेट पेश किये हैं। कंपनी की बिक्री 18% बढ़कर 12 हजार करोड़ के पार निकल गई। कंपनी की Q2 बिक्री सालाना आधार पर 10,380 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,308 करोड़ रुपये हो गई। वहीं 30 सितंबर कुल स्टोर संख्या तक 336 रही। हालांकि अच्छे कारोबारी अपडेट्स के बावजूद सिटी ने स्टॉक पर बेयरिश नजरिया अपनाया है। इसके अलावा एल्केम लैब्स (ALKEM LABS) और पावर ग्रिड (POWER GRID) के स्टॉक्स भी ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आये हैं। एल्केम लैब्स पर एचएसबीसी ने होल्ड रेटिंग दी है। जबकि पावर ग्रिड पर जेफरीज ने बुलिश राय दी है।