Stocks on Broker's Radar: सीएनबीसी-आवाज़ ट्रेडर्स और निवेशकों के लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे उनको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और मुनाफा हो सके। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। आज ब्रोकरेज हाउसेज ने अपोलो हॉस्पिटल्स, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इन्फोसिस और एचसीएल टेक के शेयर में दांव लगाया है। यूबीएस ने अपोलो हॉस्पिटल्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। जबकि मॉर्गन स्टैनली ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इन्फोसिस पर सिटी ने न्यूट्रल रेटिंग दी है।