भारतीय इक्विटी मार्केट का रिटर्न बाकी समकक्ष बाजारों की तुलना में मजबूत है। साथ ही, अगले 5 साल में जीडीपी ग्रोथ कम से कम 6 पर्सेंट रहने का अनुमान है, लिहाजा भारत में इक्विटी निवेश में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। ग्लोबल बैंकिंग ग्रुप बार्कलेज की रिपोर्ट में यह अनुमान पेश किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन मार्केट का मौजूदा वैल्यूएशन सस्ता नहीं है, लेकिन पुराने रिकॉर्ड के मुकाबले यह वाजिब जान पड़ता है।