भारतीय शेयर बाजार में फिलहाल कितनी संभावना, विदेशी निवेशकों के लिए क्या है बेहतर विकल्प?

भारतीय इक्विटी मार्केट का रिटर्न बाकी समकक्ष बाजारों की तुलना में मजबूत है। साथ ही, अगले 5 साल में जीडीपी ग्रोथ कम से कम 6 पर्सेंट रहने का अनुमान है, लिहाजा भारत में इक्विटी निवेश में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। ग्लोबल बैंकिंग ग्रुप बार्कलेज की रिपोर्ट में यह अनुमान पेश किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन मार्केट का मौजूदा वैल्यूएशन सस्ता नहीं है, लेकिन पुराने रिकॉर्ड के मुकाबले यह वाजिब जान पड़ता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 16, 2023 पर 3:03 PM
भारतीय शेयर बाजार में फिलहाल कितनी संभावना, विदेशी निवेशकों के लिए क्या है बेहतर विकल्प?
बार्कलेज के मुताबिक, भारतीय बाजार में जबरदस्त संभावनाएं है, लेकिन ठोस आर्थिक विकास को लेकर यहां काफी चुनौतियां भी हैं।

भारतीय इक्विटी मार्केट का रिटर्न बाकी समकक्ष बाजारों की तुलना में मजबूत है। साथ ही, अगले 5 साल में जीडीपी ग्रोथ कम से कम 6 पर्सेंट रहने का अनुमान है, लिहाजा भारत में इक्विटी निवेश में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। ग्लोबल बैंकिंग ग्रुप बार्कलेज की रिपोर्ट में यह अनुमान पेश किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन मार्केट का मौजूदा वैल्यूएशन सस्ता नहीं है, लेकिन पुराने रिकॉर्ड के मुकाबले यह वाजिब जान पड़ता है।

मैक्रोइकनॉमिक नजरिये से भी भारत आने वाले समय में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा। रिपोर्ट में कहा गया है, ' पिछले 20 साल में भारत की औसत जीडीपी ग्रोथ 6.8 पर्सेंट रही है। इस ग्रोथ का असर इक्विटी मार्केट के रिटर्न पर भी देखने को मिला है और इंडियन इक्विटी मार्केट का रिटर्न S&P 500 और Stoxx 600 से बेहतर या इसके बराबर रहा है। साथ ही, चीन और अन्य इमर्जिंग मार्केट के मुकाबले भी भारतीय बाजार की परफॉर्मेंस बेहतर रही है।'

बार्कलेज के मुताबिक, कई मामलों में भारतीय बाजार में जबरदस्त संभावनाएं है, लेकिन ठोस आर्थिक विकास को लेकर यहां काफी चुनौतियां भी हैं।

प्रोजेक्ट डायवर्सिफिकेशन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें