Shares to BUY: इस शेयर में मिल सकता 38% का मुनाफा, सितंबर तिमाही के नतीजे रहे शानदार

Shares to BUY: ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 38 फीसदी की तेजी आ सकती है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म यस सिक्योरिटीज (YES Securities) ने एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज का मानना है कि ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज के हालिया सितंबर तिमाही के नतीजे काफी शानदार रहे हैं और यह इसके शेयरों में तेजी का बड़ा कारण बनता है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 08, 2023 पर 11:15 PM
Shares to BUY: इस शेयर में मिल सकता 38% का मुनाफा, सितंबर तिमाही के नतीजे रहे शानदार
Greenply Industries का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 23% बढ़ा है

Shares to BUY: ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज (Greenply Industries) के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 38 फीसदी की तेजी आ सकती है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म यस सिक्योरिटीज (YES Securities) ने एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज का मानना है कि ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज के हालिया सितंबर तिमाही के नतीजे काफी शानदार रहे हैं और यह इसके शेयरों में तेजी का बड़ा कारण बनता है। ब्रोकेरेज ने कहा कि कंपनी का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 23 फीसदी और तिमाही आधार पर 28 फीसदी बढ़कर 6.07 अरब रुपये रहा। कंपनी के प्लाईलवुड बिजनेस ने सालाना आधार पर 11 फीसदी और तिमाही आधार पर 17 फीसदी की मजबूत ग्रोथ दर्ज की है।

मैनेजमेंट ने प्लाइवुड के लिए 8-10% के अपने वॉल्यूम ग्रोथ टारगेट को दोहराया है। ब्रोकरेज ने कहा कि इनपुट लागत अधिक रहने और प्रोडक्ट मिक्स में बदलाव के कारण प्लाइवुड सेगमेंट के मार्जिन पर दबाव था। हालांकि मैनेजमेंट ने इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बेहतर मार्जिन की उम्मीद जताई है और इसके पीछे लकड़ी की कीमतों में स्थिरता को वजह बताया है।

इसके गैबॉन कारोबार को मौजूदा राजनीतिक चुनौतियों के कारण विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है और कंपनी को इस वित्त वर्ष में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। हालांकि इस तिमाही के दौरान इसका MDF बिजनेस करीब 16% मार्जिन के साथ EBITDA के स्तर पर पॉजिटिव हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें