Shares to BUY: ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज (Greenply Industries) के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 38 फीसदी की तेजी आ सकती है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म यस सिक्योरिटीज (YES Securities) ने एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज का मानना है कि ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज के हालिया सितंबर तिमाही के नतीजे काफी शानदार रहे हैं और यह इसके शेयरों में तेजी का बड़ा कारण बनता है। ब्रोकेरेज ने कहा कि कंपनी का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 23 फीसदी और तिमाही आधार पर 28 फीसदी बढ़कर 6.07 अरब रुपये रहा। कंपनी के प्लाईलवुड बिजनेस ने सालाना आधार पर 11 फीसदी और तिमाही आधार पर 17 फीसदी की मजबूत ग्रोथ दर्ज की है।