Shares to BUY: ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज (Greenply Industries) के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 38 फीसदी की तेजी आ सकती है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म यस सिक्योरिटीज (YES Securities) ने एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज का मानना है कि ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज के हालिया सितंबर तिमाही के नतीजे काफी शानदार रहे हैं और यह इसके शेयरों में तेजी का बड़ा कारण बनता है। ब्रोकेरेज ने कहा कि कंपनी का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 23 फीसदी और तिमाही आधार पर 28 फीसदी बढ़कर 6.07 अरब रुपये रहा। कंपनी के प्लाईलवुड बिजनेस ने सालाना आधार पर 11 फीसदी और तिमाही आधार पर 17 फीसदी की मजबूत ग्रोथ दर्ज की है।
मैनेजमेंट ने प्लाइवुड के लिए 8-10% के अपने वॉल्यूम ग्रोथ टारगेट को दोहराया है। ब्रोकरेज ने कहा कि इनपुट लागत अधिक रहने और प्रोडक्ट मिक्स में बदलाव के कारण प्लाइवुड सेगमेंट के मार्जिन पर दबाव था। हालांकि मैनेजमेंट ने इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बेहतर मार्जिन की उम्मीद जताई है और इसके पीछे लकड़ी की कीमतों में स्थिरता को वजह बताया है।
इसके गैबॉन कारोबार को मौजूदा राजनीतिक चुनौतियों के कारण विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है और कंपनी को इस वित्त वर्ष में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। हालांकि इस तिमाही के दौरान इसका MDF बिजनेस करीब 16% मार्जिन के साथ EBITDA के स्तर पर पॉजिटिव हो गया।
यस सिक्योरिटीज ने ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज के शेयरों पर अपनी Buy रेटिंग बरकरार रखी है और इसके लिए 250 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज के मौजूदा बाजार भाव से करीब 38% अधिक है। कंपनी के शेयर बुधवार को एनएसई पर 3.10% की तेजी के साथ करीब 181 रुपये के भाव पर बंद हुए।
JM फाइनेंशियल ने भी दी Buy रेटिंग
जेएम फाइनेंशियल के एनालिस्ट्स ने ग्रीनप्लाई को Buy रेटिंग दी है और 300 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा, "हम मौजूदा तिमाही के प्रदर्शन के लिए मोटे तौर पर अपने FY24-26 EPS अनुमानों को बनाए रखते हैं, जिससे FY24-26 में कंपनी का प्राइस-टू-अर्निंग (PE) रेश्यो 47.1 गुना (x)/10.9x हो जाता है।"
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।