देश के सबसे बड़े पीएसयू बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरों में फरवरी में शानदार तेजी रही। दिसंबर 2023 तिमाही में बैंक के नतीजे कमजोर रहने के बावजूद इसके शेयरों में तेजी देखने को मिली। इस महीने अब तक बैंक का शेयर तकरीबन 17 पर्सेंट चढ़ चुका है, जो जनवरी 2022 के बाद की सबसे बड़ी बढ़त है। दिसंबर 2023 के बाद स्टेट बैंक के शेयरों में तकरीबन 33 पर्सेंट की तेजी आई है।