पिछले 3 महीने में 33% चढ़ा SBI का शेयर, एक्सपर्ट्स को इसमें और 15% बढ़ोतरी का अनुमान

स्टेट बैंक का मार्केट कैपिटल हाल में 6 लाख करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है और यह लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के बाद दूसरी सबसे बड़ी पीएसयू इकाई बन गया है। आने वाले दिनों में कंपनी के शेयरों में तेजी का सिलसिला बना रह सकता है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के अनुमानों के मुताबिक, कंपनी के शेयरों में तेजी का दौर बने रहने के आसार हैं

अपडेटेड Feb 15, 2024 पर 10:12 PM
Story continues below Advertisement
मोतीलाल ओसवाल को वित्त वर्ष 2023 से 2026 के दौरान SBI की लोन ग्रोथ 13-14 पर्सेंट रहने की उम्मीद है।

देश के सबसे बड़े पीएसयू बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरों में फरवरी में शानदार तेजी रही। दिसंबर 2023 तिमाही में बैंक के नतीजे कमजोर रहने के बावजूद इसके शेयरों में तेजी देखने को मिली। इस महीने अब तक बैंक का शेयर तकरीबन 17 पर्सेंट चढ़ चुका है, जो जनवरी 2022 के बाद की सबसे बड़ी बढ़त है। दिसंबर 2023 के बाद स्टेट बैंक के शेयरों में तकरीबन 33 पर्सेंट की तेजी आई है।

इसके अलावा, स्टेट बैंक का मार्केट कैपिटल हाल में 6 लाख करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है और यह लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) के बाद दूसरी सबसे बड़ी पीएसयू इकाई बन गया है। आने वाले दिनों में कंपनी के शेयरों में तेजी का सिलसिला बना रह सकता है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के अनुमानों के मुताबिक, कंपनी के शेयरों में तेजी का दौर बने रहने के आसार हैं। ब्रोकरेज फर्म ने अपनी हालिया रिपोर्ट में पिछले कुछ वर्षों के दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की लगातार मजबूत होती परफॉर्मेंस का हवाला दिया है।

वित्त वर्ष 2023 में बैंक का प्रॉफिट (टैक्स को छोड़कर) 500 अरब रुपये के आंकड़े को पार कर गया। ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंक ने अपनी बैलेंसशीट को मजबूत करने के लिए भी काफी कोशिशें की हैं और उसका प्रोविजनिंग कवरेज भी बेहतर रहा है। मोतीलाल ओसवाल को वित्त वर्ष 2023 से 2026 के दौरान बैंक की लोन ग्रोथ 13-14 पर्सेंट रहने की उम्मीद है।


ब्रोकरेज फर्म को वित्त वर्ष 2024-26 के दौरान बैंक की अर्निंग में 22% सीएजीआर (CAGR) की दर से ग्रोथ का अनुमान है। यह स्टॉक बैंकिंग सेक्टर में ब्रोकरेज फर्म का सबसे पसंदीदा शेयर है। मोतीलाल ओसवाल ने इसके लिए 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 860 रुपये तय किया है। यह टारगेट प्राइस बैंक के शेयरों की मौजूदा कीमत के मुकाबले तकरीबन 15% ज्यादा है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 15, 2024 5:51 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।