SBI का मुनाफा 35% घटा, ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक को बेचें या अभी करना है होल्ड

SBI पर जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 725 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q3 हेडलाइन PAT पर पेंशन देनदारियों पर 7,100 करोड़ का एकमुश्त असर देखने को मिला। डिपॉजिट रीप्राइसिंग के कारण कोर एनआईएम में तिमाही आधार पर 12 बेसिस प्वाइंट की गिरावट आई

अपडेटेड Feb 05, 2024 पर 10:50 AM
Story continues below Advertisement
SBI पर नोमुरा ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज इसके शेयर का लक्ष्य 755 रुपये प्रति शेयर तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    तीसरी तिमाही में SBI के नतीजे मिले-जुले रहे। मुनाफा अनुमान से कहीं ज्यादा 35% घटा। ब्याज से कमाई भी उम्मीद से कम 4.6% बढ़ी। हालांकि 33 तिमाहियों में एसेट क्वालिटी सबसे अच्छी रही। पिछली 7 तिमाहियों में सबसे ज्यादा लोन ग्रोथ देखने को मिली। बैंक को Q3 में 7100 करोड़ रुपये एकमुश्त मुनाफे पर दबाव का सामना करना पड़ा। पेन्शन और DA अकाउंट से एकमुश्त घाटा हुआ। नेट इंटरेस्ट मार्जिन 6 महीने के निचले स्तर पर पहुंची। Q3 में नए स्लिपेजेज 60% बढ़कर 4,960 करोड़ रुपये रहे। Q3 में प्रोविजन 6 गुना बढ़कर 687.5 करोड़ रुपये रहे। जेपी मॉर्गन ने एसबीआई पर ओवरवेट रेटिंग दी है। जेफरीज और नोमुरा ने खरीदारी की राय दी है। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस

    BROKERAGES ON SBI

    JPMorgan on SBI

    जेपी मॉर्गन ने एसबीआई पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 725 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q3 हेडलाइन PAT पर पेंशन देनदारियों पर 7,100 करोड़ का एकमुश्त असर देखने को मिला।Adjusted PAT अपेक्षाओं के अनुरूप, 16% RoE के साथ सालाना 2% ऊपर रहा। डिपॉजिट रीप्राइसिंग के कारण कोर एनआईएम में तिमाही आधार पर 12 बेसिस प्वाइंट की गिरावट आई। एसेट क्वालिटी केवल 0.4% पर शुद्ध स्लीपेज के साथ मजबूत बनी हुई है। Q4 में संभवतः एक और वेतन संशोधन बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।


    Jefferies On SBI

    जेफरीज ने एसबीआई पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 810 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q3 में मुनाफा सालाना आधार पर 35 प्रतिशत घटकर 9,200 करोड़ रुपये रहा। एकमुश्त वेतन लागत के कारण ये अनुमान से कम रहा। हालांकि Q3 के कोर रिजल्ट अनुमान के मुताबिक थे। बैंक ने एनआईएम को अच्छी तरह से मैनेज किया। कॉर्पोरेट लोन में बढ़ोतरी के साथ लोन ग्रोथ 14% तक सुधरी है। बैंक की एसेट क्वालिटी अनुमान से बेहतर चल रही है।

    Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

    Nomura On SBI

    नोमुरा ने एसबीआई पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 755 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q3 में मजबूत लोन ग्रोथ डिलीवरी देखने को मिली। हालांकि बैंक का NIM उम्मीदों से अधिक नरम रहा। टाइट लिक्विडिटी के बीच कंपनी अच्छी स्थिति में है। FY24 के लिए EPS में 13% की कटौती की गई है।

    Bernstein On SBI

    बर्नस्टीन ने एसबीआई पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 710 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q3 में एकमुश्त असाधारण आइटम को छोड़कर RoA 1% के करीब रहा। रिटेल लोन के कारण लोन ग्रोथ जारी रही।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Feb 05, 2024 10:50 AM

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।