Diwali Picks: बेहतर रिटर्न के लिए दिवाली के सीजन में इन 7 शेयरों पर लगाएं दांव

ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स ने इस दिवाली सीजन में निवेश के लिए कुछ स्टॉक की सूची तैयार की है, जिनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, PCBL, सिप्ला और साइएंट प्रमुख हैं। यहां इन अहम शेयरों के बारे में ब्रोकरेज फर्म की राय को पेश किया जा रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 08, 2023 पर 4:45 PM
Diwali Picks: बेहतर रिटर्न के लिए दिवाली के सीजन में इन 7 शेयरों पर लगाएं दांव
कोटक सिक्योरिटीज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों के लिए 2,725 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।

कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) के एनालिस्ट्स ने इस दिवाली सीजन में निवेश के लिए कुछ स्टॉक की सूची तैयार की है, जिनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), PCBL, सिप्ला (Cipla) और साइएंट (Cyient) भी मौजूद हैं। यहां इन अहम शेयरों के बारे में ब्रोकरेज फर्म की राय को पेश किया जा रहा है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL): कोटक सिक्योरिटीज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों को बाय रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 2,725 रुपये तय किया है। इसका मौजूदा मार्केट प्राइस 2,288 रुपये है। रिलायंस जियो ( Relaince Jio) द्वारा 5जी टेक्नोलॉजी को लॉन्च करने का काम पूरा होने वाला है, लिहाजा एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि कंपनी 5जी के जरिये कमाई पर फोकस कर सकती है।

वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में सब्रक्राइबर्स की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। साथ ही, 5जी में ग्राहकों की सक्रिय भागीदारी को देखते हुए टैरिफ में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। रिटेल सेक्टर में भी रिलायंस का विस्तार जारी है। सितंबर तिमाही में कंपनी ने 471 नए स्टोर जोड़े हैं। साथ ही, कंपनी को उम्मीद है कि केजी-डी6 का प्रोडक्शन तकरीबन 3 करोड़ mscmd तक पहुंच जाएगा। दूसरी तिमाही में रिलायंस के नेट डेट में भी काफी गिरावट आई है।

केनरा बैंक (Canara Bank): कोटक सिक्योरिटीज ने केनरा बैंक के शेयरों को 'बाय' रेटिंग दी है और इसके लिए 425 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। बैंक का मौजूदा मार्केट प्राइस 384 करोड़ रुपये है। सितंबर तिमाही में बैंक की परफॉर्मेंस शानदार रही है। इस दौरान बैंक की अर्निंग में 43 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई, जबकि ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 10 पर्सेंट का इजाफा देखने को मिला। बैंक की एसेट क्वॉलिटी में भी काफी सुधार देखने को मिला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें