Momentum Investing : स्टॉक मार्केट से जुड़े गुजरातियों के बीच एक चर्चित कहावत है- ‘बढ़ते हुए को खरीदो, जो गिर रहा है उसमें बिकवाली करो।’ इसका मतलब है कि ऐसे स्टॉक में खरीदारी बेहतर है जिसमें तेजी बनी हुई हो और इसके विपरीत कीमतों में गिरावट की स्थिति में बिकवाली करनी चाहिए। यकीनन इसे ही मूमेंटम इनवेस्टिंग (momentum investing) या ट्रेडिंग कहा जाता है। टेक्विटी इनवेस्टिंग के फाउंडर और सीआईओ अभिनीत कुलकर्णी ने मनीकंट्रोल के लिए लिखे एक लेख में ये बातें कही हैं।